देश मे ओमिकरोन्न के बढ़ते खतरे से निजात के लिये व यूपी में समाजवादी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने की दुआ,,,सपा जिला अध्यक्ष तनवीर शाहजहांपुर
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर के पूर्व चेयरमैन व समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष तनवीर अली ने देश मे बढ़ते ओमीकोरोन्न के खतरे से निजात पाने व उत्तरप्रदेश में आगामी 2022 के चुनाव में पूर्ण बहुमत की सपा सरकार के मुखिया अखिलेश यादव को दोबारा मुख्यमंत्री बनने की दुआ दरगाह साबिर पाक की बारगाह में फूल व चादर पोशी कर की।इस मौके पर उनके साथ हरिद्वार युजन सभा के पूर्व अध्यक्ष मास्टर मौसम अली,अजिज खान,नसीम खान,सिद्दीक अहमद,जीशान खां,नासिर खां, फूल भाई, रिजवान अहमद लोग मौजूद रहे।