लक्सर विधान सभा पर बसपा प्रतियासी हाजी सहजाद की मीटिंग में सर्व समाज की भीड़ देख विरोधियो के हौंसले पस्त,,,।
लक्सर विधान सभा के सर्व समाज के मिले सहयोग को कभी नही भुला पाऊंगा,,,पूर्व विधायक हाजी सहजाद
रुड़की/लक्सर
अनवर राणा
उत्तराखण्ड प्रदेश के मुस्लिम कद्दावर नेताओ में सुमार ईमानदार कर्मठ बसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक हाजी सहजाद वैसे तो किसी परिचय के मोहताज नही क्योंकि दस साल उत्तराखंड प्रदेश की विधान सभा मे शेर की तरह दहाड़ लगाकर हरिद्वार जनपद के हर मुद्दे पर बखूबी बहस कर लोहा मनवा चुके है।अब दो बार पिरान कलियर विधान सभा पर मामूली अंतर से चुनाव हारने के बाद बसपा हाइकमान के आदेशानुसार लक्सर विधानसभा से प्रतियासी घोषित होने पर लक्सर की जनता के बीच रहकर अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिये सर्वसमाज में जगह जगह मीटिंग व कार्यकर्ता सम्मेलन कर सहयोग की अपील कर रहे है।क्षेत्र की जनता का समर्थन व सहयोग सर्व समाज से बसपा पार्टी को लगातार दिनप्रतिदिन मिलता जा रहा है।जिस कारण भाजपा व कोंग्रेस में बेचैनी नजर आने लगी है।बसपा प्रदेश प्रभारी मेघराज जरावरे तथा अध्यक्ष नरेश गौतम की कार्यकर्ता सम्मेलन उमड़ी भीड़ को देखकर गदगद नजर आ रहे है।पूर्व विधायक हाजी सहजाद ने लक्सर क्षेत्र की जनता व सर्वसमाज से वायदा किया है कि अगर कामयाबी मिली तो क्षेत्र के विकास व बेरोजगारी को हटाने के लिये इस क्षेत्र में सिडकुल की तर्ज पर उधोग लगाने के काम पर विशेष बल रहेगा,ओर किसी भी कार्य मे क्षेत्र की जनता को निराश नही होने दूंगा।