कुश्ती प्रतियोगिता में लड़की के गोल्ड मेडल जीतने पर चैम्पियन परिवार ने किया सम्मानित,,,।

कुश्ती प्रतियोगिता में लड़की के गोल्ड मेडल जीतने पर चैम्पियन परिवार ने किया सम्मानित,,,।

कुश्ती प्रतियोगिता में लड़की के गोल्ड मेडल जीतने पर चैम्पियन परिवार ने किया सम्मानित,,,।

हमारी छोरी क्या छोरो से कम है डायलॉग बोल रानी देवयानी ने ग्रामवासियो का जीत लिया दिल,,,।
रुड़की
अनवर राणा
नरोजपुर लक्सर निवासी गरीब की बेटी असका परवीन को कुश्ती प्रतियोगिता में नेशनल अवार्ड विजेता होने पर विधायक चैम्पियन व उसकी की धर्मपत्नी रानी देवयानी ने गांव पहुंचकर किया सम्मान ।इस मौके पर भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली राजा परिवार की बहू रानी देवयानी ने एक गरीब की बेटी को गांव पहुंचकर सम्मानित कर कहा कि गरीब की बेटी ने गोल्ड मैडल जीत कर अपने गांव ही नही पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया।रानी देवयानी ने इस मौके पर दंगल फ़िल्म म डायलॉग बोलते हुवे कहा कि हमारी छोरी क्या छोरो से कम है ।इस अवसर पर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन ने कहा कि क्षेत्र के बच्चों में प्रतिभा निखार ने के लिये खानपुर क्षेत्र में खेल स्टेडियम की स्थापना मिल का पत्थर साबित होगी ओर सरकार से भी क्षेत्र के बच्चों को प्रोत्साहन कराया जायेगा।

उत्तराखंड