शिक्षा नगरी रुड़की में पुलिस ,नेता ओर पत्रकारों में आख़िर क्यों हो रही मारपीट,कहीं सोची समझी साजिश या कुछ ओर है मामला,,,,।
रुड़की
अनवर राणा
शिक्षा की नगरी रुड़की में शिक्षित लोग रहते है ओर यहां पर कभी एक सूत्र में बंधे पत्रकारों के तीन तीन संगठन होने के बावजूद रोजाना पत्रकार उत्पीड़न के अलग अलग मामले प्रकाश में आ रहे है।मामला खाकी के द्वारा उत्पीड़न का हो या खादी के द्वारा भरी सभा मे उत्पीड़न का हो कोई भी मामला संगठन स्तर से न सुलझकर तहरीर ओर पुलिस के आला अधिकारियों के स्तर पर पहुंचकर ही सुलझ जाता है।आज की ताजा घटना कोंग्रेस के प्रदेश चुनाव संचालन कमेटी के अध्यक्ष की मौजूदगी में सहारनपुर से आकर राजनीति सैनी समाज की करने वाले साहब सिंह सैनी व उसके पुत्र ने कवरेज में पहुंचे पंजाब केसरी के फोटोग्राफर दीपक अरोड़ा के साथ सवाल पूछने पर मारपीट धका मुक्की कर जान से मारने तक कि धमकी दे डाली ।जिस घटना को लेकर पत्रकार कोतवाली सिविल लाइन में एकत्रित होकर मुकद्दमा दर्ज करने की गुहार लगाते रहे ओर नेता प्रोग्राम कर रवाना हो गये।अब सवाल यह है कि इस तरह की हो रही घटना आम के पीछे कोई साजिस है या कुछ ओर है मामला। कुछ भी हो तीन तीन पत्रकार संगठन होने के बावजूद आखिर कब रुकेगा पत्रकारों का उत्पीड़न।