यशपाल राणा,सचिन गुप्ता,पंडित मनोहरलाल शर्मा कोंग्रेस से रुड़की वासियो की पहली पसंद कौंन,,,?
रुड़की
अनवर राणा
चुनाव की सरगर्मी में चोक चौराहों चाय की दुकानों से लेकर अन्य प्रतिष्ठानों पर जनता में चारो तरफ कंडीडेट को लेकर चर्चाएं आम होनी शुरू हो गयी है।जहां भाजपा से सिटिंग विधायक प्रदीप बत्रा की पकड़ पिछले 15 वर्षों से जबरदस्त रही वही इस बार रुड़की की जनता में बदलाव की बयार होने व प्रदेश में कोंग्रेस की चली लहर में टिकट के दावेदार भी अपने घरों से निकलकर प्रदेश नेतृत्व में अपनी अपनी पैठ बनाने में लगे है,भले ही जनता के दुखदर्द में कहीं भी कसौटी पर खरे न उतर रहे हो लेकिन कोंग्रेस पार्टी ने टिकट दिया तो जनता की सेवा करने को बेताब कुछ जनाधार विहीन नेता मौका गंवाना नही चाहते भले ही सीट गंवानी क्यों न पड़े।कोंग्रेस पार्टी से आधा दर्जन से अधिक नेता रुड़की शहर पर राज करने की मनसा पाले टिकट की दावेदारी ओर पैरोकारी में लगे है जिनमे प्रबल दावेदारी पूर्व मेयर यशपाल राणा ,पंडित मनोहर लाल शर्मा पूर्व राज्य मंत्री स्तर,पूर्व मंत्री रामसिंह सैनी के पौत्र प्रोफेसर देवेंद्र सैनी,पत्रकार सुभाष सैनी,आदि लोग टिकट की मांग करते दिखाई दे रहे है।अगर बात करे पंडित मनोहरलाल एडवोकेट की तो शहर में एक शिक्षण संस्थान के संस्थापक होने के साथ पुराने कोंग्रेसी व हरीश रावत के वफादार बनकर टिकट अपना होना बता रहे है जबकि शहर की जनता ने उनको एक बार नही दो दो बार नकार दिया है ।पूर्व मंत्री रामसिंह सैनी सपा, बसपा की यात्रा कर कोंग्रेस में आकर फिर अपनी पहचान के सहारे पौत्र के टिकट की दावेदारी कर रहे है तो वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी पिछले 15 वर्षों से सामाजिक कार्यो व रुड़की को जिला बनाने के खिलाफ सड़को पर जनसहयोग के कारण आंदोलन चला रहे है ओर इस बार कोंग्रेस में शामिल होकर टिकट की मांग कर रहे है।पूर्व मेयर यशपाल राणा रुड़की की जनता की पहली पसंद इसलिये बताया जा रहा है कि वो ऐसी शख्सियत है कि गरीब से गरीब के दुखदर्द में शामिल होकर जनता की सेवा ईमानदारी से कर चुके है औऱ पिछले मेयर चुनाव में भी अपने भाई को चुनाव मैदान में उतार कर रुड़की की जनता के सहयोग से मामूली वोटों से ही मेयर बनते हुवे रह गया था।यशपाल राणा की जगह अगर किसी ओर को टिकट कोंग्रेस देती है तो नुकसान उठाना भी कोंग्रेस को पड़ सकता है ऐसी चर्चाएं रुड़की की जनता के बीच सुनाई दे रही है।लोगो का मानना है कि भाजपा को रुड़की में अगर कोई टक्कर चुनाव में दे सकता है तो वो दबंग ईमानदार यशपाल राणा ही दे सकता अगर कोंग्रेस टिकट दे ।अब यह तो समय ही बताएगा किसके सर पर ताज सजेगा लेकिन कोंग्रेस हाइकमान को यहां के टिकट वितरण में बहुत ही सोच समझकर जिताऊ प्रतियासी जो जनता की आकांक्षाओं पर पुरा उतर सके टिकट देना होगा तभी भाजपा का विजय रूपी रथ रोका जा सकता है।