खानपुर में तीन पुल हस्तमोली ,गिध्दवाली, शेरपुर बेला में शीघ्र निर्माण किया जायेगा,,,,।

खानपुर में तीन पुल हस्तमोली ,गिध्दवाली, शेरपुर बेला में शीघ्र निर्माण किया जायेगा,,,,।

हवाबाज की हुई हवा फुस, विकास कार्यो को लगातार रफ्तार देने से चैम्पियन को कहा जाता है विकास पुरुष,,,,।

रानी देवयानी व कुंवर प्रणव सिंह ने राज्य योजना की साढ़े पांच करोड़ की 22 सड़कों का किया शिलान्यास,,,,।
रुड़की
अनवर राणा
जनपद हरिद्वार की खानपुर विधान सभा से लगातार चार बार के विधायक लँढोरा राजघराने से कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन व उनकी पत्नी तीन बार की लगातार दल्लावाला से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य रानी देवयानी सिंह ने राज्य योजना से स्वीकृत क्षेत्र की 22 सड़कों का शिलान्यास कर खानपुर के विकास को गति प्रदान की है।इस मौके पर रानी देवयानी ने क्षेत्र की जनता की हमेशा बिना भेदभाव सेवा करने की बात कही है।उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में भाजपा पार्टी ने मुझे मौका दिया तो में विधायक बनकर अपने पति कुंवर प्रणव सिंह के पदचिन्हों पर चलकर क्षेत्र की जनता के विकास के लिये अपने चौबीस घण्टे समर्पित कर कार्य करूंगी।उन्होंने नारी शक्ति के स्वालम्बन पर बल देते हुवे आह्वान किया कि मातृशक्ति को मुख्य धारा से जोड़ा जायेगा।खानपुर क्षेत्र के वरिष्ठ विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने बताया कि पिछले तीन माह में बहुत से विकास कार्य स्वीकृत कराये गये है ,जिनमे दल्लावाला राजकीय कन्या डिग्री कॉलेज ,दल्लावाला से हरिद्वार रोडवेज बस सेवा ओर क्षेत्र के विकास में सहायक तीन पुल हस्तमोली ,गिध्दवाली, शेरपुर बेला में शीघ्र निर्माण किया जायेगा।

उत्तराखंड