भाजपा का हूँ भाजपा का ही रहूंगा,कोंग्रेस से नही कोई तालुक,,, चैम्पियन
रुड़की/खानपुर
उत्तराखण्ड भाजपा में आये हरक सिंह भूचाल व मन्त्रिमण्डल से बर्खास्त करने ओर छह साल के लिये पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाने के बाद खानपुर से चार बार के लोकपिर्य विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन का नाम भी चर्चाओं में आ गया था।कुछ लोगो के द्वारा कयास लगाये जाने लगे थे कि कुंवर प्रणव भी भाजपा छोड़कर कोंग्रेस का हाथ थाम सकते है।लेकिन इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुवे कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन ने खण्डन करते हुवे कहा कि में भाजपा का सच्चा सिपाही हूँ ओर आगे भी रहूंगा किसी भी झूठी चर्चा पर कोई समर्थक विचलित न हो।