काशीपुर को रोजगार व ओधोगिक क्षेत्र में तब्दील कर कलियर की तकदीर सँवारने आये इंजी0 सादाब,,,।
बोखलाए सादाब ;- कलियर क्षेत्र के बेरोजगारों को हर साल एक हजार दूंगा सरकारी नोकरी ,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
चुनावी बिगुल बजने से पूर्व ही कलियर दरगाह क्षेत्र में आशियाना बनाकर कई सौ किलोमीटर दूर से चलकर पेशे से किसी विभाग में प्राइवेट इंजीनियर का कार्य करने वाले व्यक्ति की राजनीति की भूख ने भेड़िये की तरह उछल कूद कर राजनीति का चश्का ऐसा लगाया कि मानो कलियर क्षेत्र में कोई पढ़ा लिखा इंसान न हो जो इसकी झूठी शान शौकत को जानता न हो कि यह व्यक्ति यहां दिन में ही सपना देखकर क्षेत्र के बेरोजगारों व युवाओ को गुमराह कर साल में एक हजार सरकारी नोकरी का नाटक कर विधायक बनना चाहता है,लेकिन जिस पार्टी व व्यक्ति की पोल पहले ही जनता में भाजपा की बी टीम होने के नाते खुली हुई हो ऐसी पार्टी के व्यक्ति को मुस्लिम समुदाय तो क्या बुद्धिजीवी वर्ग का कोई भी व्यक्ति वोट देकर नुकसान नही करना चाहेगा।ऐसे में अगर यह पैराशूट व्यक्ति बाहर से अपने साथ लावलश्कर लाकर यहां भरम फैला कर जनता को भृमित कर वोट प्राप्त करना चाहता है तो उसे बहुत बड़ी भूल ही कहा जा सकता है।क्योंकि जो हर साल 1000 बेरोजगार युवकों को सरकारी नोकरी व ओधोगिक क्षेत्र बनाने की बात वो बेसिर पैर की बात कर रहा है वो काम राज्य सरकार भी बमुश्किल ही कर पायेगी।ऐसे में सवाल यह उठता है कि बाहर से साथ लाये कुछ साथियों की मीडिया में चर्चा कराकर ओर क्षेत्र में गाड़ियों का काफिला घुमाकर क्या कोई भी व्यक्ति विधायक बन सकता है ,,,?यह एक बड़ा सवाल है ।अब हार जीत का फैसला तो आने वाला वक्त बतायेगा लेकिन कुछ बेरोजगार लोगो को इसके चुनाव लड़ने से रोजगार एक महिने जरूर मिल रहा है।