मैट्रो अस्पताल की हठधर्मिता व लापरवाही ही मरीज की मौत की जिम्मेदार -राव आफाक अली
मैट्रो अस्पताल के डाॅक्टरों व प्रबंधकों के मोबाईल लोकेशन की जांच कराकर हो कार्यवाही,,,,
एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर चिकित्सकों व प्रबंधकों पर मुकद्मा दर्ज करने की मांग
हरिद्वार, 18 जनवरी।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर मरीज को भर्ती नहीं किए जाने पर उसकी मौत का जिम्मेदार होने का आरोप लगाते हुए चिकित्सकों व अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने कहा कि उनके गांव के ही आदिल पुत्र स्व.नवाब निवासी रोशनबाद सलेमपुर को शौचालय में गिरने के कारण चोट लग गयी थी। परिजन उसे लेकर सिडकुल स्थित मैट्रो अस्पताल पहुंचे। लेकिन चिकित्सकों ने गरीब परिवार देखते हुए उसे भर्ती करने से मना कर दिया। इसके बाद परिजनों ने उसे बहादराबाद स्थित मैक्सवेल अस्पताल में भर्ती कराया। मैक्सवेल अस्पताल में लाखों रूपए खर्च होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने आयुष्मान कार्ड चलाने से मना कर दिया। इसके बाद परिजन आदिल को वेंटिलेटर वाली एम्बुलेंस से महन्त इन्द्रेश अस्पताल देहरादून ले गए। लेकिन वहां बैड ना होने के कारण उसे भर्ती नहीं किया गया। इसके बाद परिजनों ने फिर मैट्रो अस्पताल में संपर्क किया और अस्पताल के प्रबन्धक व चिकित्सक मरीज की रिपोर्ट देखकर आयुष्मान कार्ड से इलाज करने पर राजी हो गए। लेकिन जब परिजन आदिल को लेकर मैट्रो अस्पताल पहुंचे तो इमरजेंसी स्टाफ ने उसे एम्बुलेंस से नहीं उतारा और फोन पर प्रबंधक व न्यूरोलाॅजिस्ट डा.तेजस मिश्रा को रिपोर्ट दिखाई और घंटों बाद मरीज को भर्ती करने से मना कर दिया। इसके बाद गांव के ही दिलशाद आदि ने फोन कर मुझे अस्पताल बुलाया। मैने सिडकुल थाने के इंस्पेक्टर को फोन किया। एसओ ने एसआई शहजाद अली व 4 पुलिसकर्मियों को मैट्रो अस्पताल भेजा। मौक पर पहुंची पुलिस से हमने शिकायत की कि हमारे मरीज को अस्पताल में भर्ती नहीं किया जा रहा है। जबकि अस्पताल कर्मियों ने रिपोर्ट व आयुष्मान कार्ड देखकर ही इन्हें बुलाया था। इस पर पुलिस के सामने ही एम्बुलेंस में मरीज की ईसीजी, बीपी व पल्स आदि चैक कर डा.नरेश जो अपने आपको एमबीबीएस एमडी बता रहे थे, उन्होंने पत्र लिखकर हमारे हाथ में थमा दिया कि न्यूरोलाॅजिस्ट डा.तेजस मिश्रा आउट आॅफ स्टेशन हैं, इसलिए भर्ती नहीं कर सकते और परिजनों के साथ अभद्रता की। जबकि वहां के स्टाफ ने हमें बताया कि डा.रूम में ही हैं और खा पी रहे है। पुलिस के समझाने पर परिजन मरीज को एम्बुलेंस में ही लेकर रूड़की टोल प्लाजा के पास स्थित आरोग्य अस्पताल ले गए। जहां 2-3 घंटे बाद ही मरीज आदिल की मृत्यु हो गयी। जिसके लिए मैट्रो अस्पताल जिम्मेदार है। इससे पूर्व भी मैट्रो अस्पताल के स्टाफ द्वारा कई मरीजों के साथ इसी प्रकार लापरवाही पूर्वक व्यवहार किया गया है। राव आफाक अली ने कहा कि मैट्रो अस्पताल के डाॅक्टरों व प्रबंधकों के मोबाईल की लोकेशन की जांच कराकर उन पर कार्यवाही की जाए साथ ही मैक्स अस्पताल पर लाखों रूपए ठगने व आयुष्मान कार्ड ना चलाने के लिए जांच कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। अस्पताल में पहुंचे राव आफाक अली के साथ दिलशाद खान, चैधरी गुल सनव्वर, सद्दाम खान व मरीज आदिल के परिजन मौजूद रहे।