शादाब आलम पर लागू नही होती आदर्श आचार संहिता, और कोविड नियम,,,,, खुलेआम दौड़ रही प्रचार सामग्री से लदी गाड़िया

शादाब आलम पर लागू नही होती आदर्श आचार संहिता, और कोविड नियम,,,,, खुलेआम दौड़ रही प्रचार सामग्री से लदी गाड़िया

शादाब आलम पर लागू नही होती आदर्श आचार संहिता, और कोविड नियम,,,,, खुलेआम दौड़ रही प्रचार सामग्री से लदी गाड़िया

रुड़की/कलियर

अनवर राणा

विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ प्रदेश-भर में आदर्श आचार संहिता लागू की गई है। जिला प्रशासन को आदर्श आचार संहिता का पालन कराने और चुनावी जनप्रतिनिधियों को नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है, लेकिन बावजूद इसके नेता खुलेआम आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे है। एक तरह प्रशासन की टीम प्रचार सामग्री को जब्त कर रही है और एक तरह प्रत्याशी प्रचार-प्रसार सामग्री को उठाए सड़को पर दौड़ रहे है। बिडम्बना ये है कि चुनाव सम्बंधित अधिकारी खुली आँखों से ये तमाशा देख रहे है।
पिरान कलियर सीट से आम आदमी पार्टी के पैराशूट प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का खुलेआम मखौल उड़ा रहे है। गाड़ी पर पार्टी की झंडी और बैनर लागकर जनसंपर्क कर रहे है, इससे भी बड़ी बात ये है कि महाशय कोविड नियमों को भी ताख पर रखे हुए है, बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिग का नियम तो मानो इनके लिए बना ही ना हो, ऐसे में चुनाव आयोग के दावे कलियर विधानसभा पर हवाहवाई साबित हो रहे है। बात अगर अस्थाई कार्यालय के की जाए तो वहां भी लोगो का जमावड़ा लगा है, और हो भी क्यों ना, नेता जी ने हजारों कुर्सियां जो मंगाई है, लेकिन इस कार्यालय पर आचार संहिता और कोविड नियम लागू नही होते। कार्यालय पर लगे बड़े बड़े लुभावने बैनर और गाड़ी पर चलती फिरती प्रचार सामग्री प्रशासन को खुलेआम चुनौती दे रही है। अब देखने वाली बात ये होगी कि प्रशासन नियमों को तोड़ने वाले प्रत्याशियों पर किस तरह और कब तक शिकंजा कसती है।

उत्तराखंड