विकास कार्यो के बल पर भाजपा पार्टी का दिल दिल जीत कर इस बार भी चैम्पियन व प्रदीप बत्रा ने विरोधियो के मंसूबों को किया चकनाचूर , टिकट हासिल कर की विजय प्राप्त ,,,,।
देहरादून।
अनवर राणा
केंद्रीय चुनाव समिति भाजपा ने आज अपने 59 टिकट फाइनल कर आखिरकार सूची जारी कर दी है ।पहली ही सूची में अधिकांश सिटिंग विधायको के टिकट बरकरार रखे गये है।जिनमे हरिद्वार शहर से मदन कौशिक,लक्सर से संजय गुप्ता,ग्रामीण हरिद्वार से स्वामी यतीश्वरनन्द,ज्वालापुर से सुरेश राठौर,रानीपुर से आदेश चौहान,खानपुर से चार बार के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन की उच्चशिक्षित पत्नी कुंवर रानी देवयानी ,मंगलोर से दिनेश पंवार ,भगवानपुर से मास्टर सत्यपाल ,रुड़की से प्रदीप बत्तरा सहित प्रदेश की 59 सीटो पर प्रतियासी घोषित किये जा चुके है।बाकी सीटों पर मजबूत उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने के कारण एक दो दिन में लिस्ट फाइनल होने की उम्मीद की जा रही है।वहीं खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन व रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने क्षेत्र में किये विकास कार्यो के बल पर भाजपा पार्टी का दिल इस बार भी जीत कर विरोधियो के मंसूबों को चकनाचूर कर टिकट हासिल कर विजय प्राप्त की है ।खानपुर विधायक व रुड़की विधायक के बारे में जो विरोधियो द्वारा दुष्प्रचार कर टिकट कटने की बात फैलाई जा रही थी उसको पार्टी ने सिरे से नकार कर इन दोनों ही लोगो पर दांव लगाया है।