आम आदमी पार्टी के प्रचार प्रसार से घबराये कोंग्रेसी कार्यकर्ताओ ने प्रचार में झोंकी ताकत,,,,।

आम आदमी पार्टी के प्रचार प्रसार से घबराये कोंग्रेसी कार्यकर्ताओ ने प्रचार में झोंकी ताकत,,,,।

आम आदमी पार्टी के प्रचार प्रसार से घबराये कोंग्रेसी कार्यकर्ताओ ने प्रचार में झोंकी ताकत,,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर विधान सभा से दो बार के कोंग्रेसी विधायक हाजी फुरकान के समर्थको ने भी आम आदमी पार्टी के प्रतियासी सादाब आलम व उसके समर्थको की स्किर्यता को देखते हुवे नगर पंचायत कलियर सहित क्षेत्र के अन्य गांव में डोर टू डोर पहुंचकर जनता की नब्ज टटोलनी शुरू कर दी है। आज कोंग्रेस विधायक समर्थक सभासद पति इस्तखार, ठेकेदार वसीम,पी आर ओ इसरार शरीफ ,पपु पीरजी अहमद,सलीम पीरजी,रईश शाह अल्वी,नोमी मिया साहब आदि कोंग्रेस विधायक समर्थको ने नगर पंचायत क्षेत्र के चारो गांव में डोर टू डोर चुनाव अभियान चलाकर कोंग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील जनता से की है

उत्तराखंड