एक राज्य में सरकार , फिर भी पैराशूट प्रतियासी की क्यों हुई दरकार,,,।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये कोंग्रेस,भाजपा को बदलने का दिखा रहा सपना,,,,समर्थक नही मिल रहे ढूंढे,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर विधान सभा पर एक पार्टी का प्रतियासी ऐसा भी है जिसको समर्थक व सपोर्टर भी बाहर से लाने पड़ रहा हो वो यहां की हालत पर आंसू बहा कर परिवर्तन लाने की बात भी चन्द मीडिया कर्मियों को अपने आशियाना पर बुलाकर कर रहे है।जबकि क्षेत्र में उनको एक दर्जन समर्थको व स्पोर्टरों की भी अभी तक दरकार है।अभी तक के हालात पर गौर किया जाये तो ऐसा लगता है कि यह आदमी आम आदमी पार्टी के नाम पर भाजपा की बी टीम बनकर ही ज्यादा काम कर रहा है ओर अधिकतर समय भी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में ही लगाकर चुनाव को घुमाकर भाजपा के पक्ष में ही माहौल बनाने में लगा हुआ लगता है।कलियर क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति से भी ये व्यक्ति अभी तक वाकिफ नही है ओर इस वक्त इस व्यक्ति की चारो तरफ मखोल ही हो रहा है।जहां कोंग्रेस व भाजपा अपने विकास व दम पर वोट मांग रहे है वही आम आदमी पार्टी के प्रतियासी चन्द सिक्को के भरोसे कुछ लोगो के जरिये प्रेस वार्ता कर दिल्ली मॉडल की बात कर व्यंग का विषय बना हुआ है।अब देखना यह है कि 10 मार्च को सेहरा किसके सिर बंधेगा ओर कोंन अपनी करनी व कथनी के कारण सिर पकड़कर रोयेगा।