भूरा प्रधान के कलियर चुनाव में आने से कोंग्रेस,बसपा व अन्य दलीय पार्टी के बिगड़ सकते हैं समीकरण,अस्पा से आज करेंगे नामांकन,,,,
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
कलियर विधान सभा के सबसे बड़े गांव के पूर्व प्रधान अब्दुल वहीद उर्फ भूरा प्रधान ने अस्पा का दामन थाम कलियर विधान सभा पर ताल ठोंक दी है।आजाद समाज पार्टी के सिम्बल पर भूरा प्रधान के लड़ने से कई दलीय प्रत्यासियो के समीकरण बिगड़ सकते है।क्योंकि कलियर विधान सभा मे उसी समाज के वोट सर्वाधिक है जिस झोझा समाज से भूरा प्रधान आते है ओर आजाद समाज पार्टी का साथ मिलने से उनकी स्थिति मजबूत नजर आने लगी है।अब कोंग्रेस पार्टी के कैडर वोट में भी भूरा प्रधान के आने से सेंधमारी हो सकती है।भूरा प्रधान का कहना है कि अब गांव की राजनीति छोड़कर पूरे क्षेत्र की राजनीति व समाजसेवा में सकिर्या भूमिका निभाने की सोच को आगे बढ़ाया जाएगा।अब देखना यह होगा कि क्षेत्र की जनता उनका किस हद तक साथ दे पायेगी।

