एएसपी प्रत्यासी गुलबहार ने आज नामांकन कर अन्य पार्टियों में मचायी खलबली,,,,।
रुड़की
अनवर राणा
विधान सभा रुड़की पर जहां कोंग्रेस ,भाजपा ने मजबूत प्रत्यासी उतार कर चुनावी अखाड़ा सजाया है,वही आजाद समाज पार्टी से प्रत्यासी के रूप में रुड़की के वरिष्ठ समाजसेवी गुलबहार ने चुनावी बिसात बिछाकर आज अपना नामांकन दाखिल किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि दलितों,वंचितों अल्पसंख्यको का पूरा जनसमर्थन मिल रहा है,हमारा मुख्य एजेंडा चिकित्सा,शिक्षा,स्वास्थ्य को बेहतर बनाना ओर गरीब मजलुमो की सहायता करना ही रहेगा उन्होंने कहाँ की रुड़की की जनता कोंग्रेस भाजपा के चक्कर फंस कर रह गयी है इस बार रुड़की की जनता आजाद समाज पार्टी के पक्ष में वोट करने का पूरा मन बना चुकी है।