मुनीश सैनी की घर में बगावत, आरोपों की लगी झड़ी..

मुनीश सैनी की घर में बगावत, आरोपों की लगी झड़ी..

मुनीश सैनी की घर में बगावत, आरोपों की लगी झड़ी..

जयभगवान के बागी तेवर से कैसे उबर पायेंगे मुनीश सैनी,,,
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर सीट पर भाजपा टिकट मुनीश सैनी को होने पर पुराने भाजपा कार्यकर्ता व पिछले चुनाव में मामूली अंतर से चुनाव हार ने वाले जय भगवान सैनी ने पार्टी से बगावती तेवर दिखाने शुरू कर दिये है। कलियर विधान सभा भाजपा पार्टी के लिये प्रयोग में नये कंडीडेट की जगह बनने के अलावा आज तक अपनी सीट ने निकाल पायी है।क्योंकि 2012 से वजूद में आई कलियर सीट पर पहले पैराशूट प्रत्यासी स्यामवीर सैनी उसके बाद 2017 में दूसरी विधान सभा से उठाकर जय भगवान सैनी को टिकट दिया गया।इस बार भी नया प्रयोग कर एक ऐसे बहुचर्चित व्यक्ति मुनीश सैनी को टिकट दिया गया जिसपर सरकारी धन का दुरुपयोग सहित अन्य गम्भीर आरोप जगजाहिर है,टिकट वितरण के तुरन्त बाद ही क्षेत्र अनेको कार्यकर्ताओ सहित जयभगवान सैनी ने भी बगावती तेवर अपनाकर भाजपा हाइकमान पर पुनः टिकट वितरण पर गौर करने की मांग की ओर मुनीश सैनी के खिलाफ नारे बाजी कर विरोध प्रदर्शन भी किया गया।ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि कार्यकर्ताओ ओर जयभगवान सैनी के विरोधी तेवरो से मुनीश सैनी उबर पायेंगे या नही यह तो आने वाला वक्त ही तय करेगा ।लेकिन फिलहाल भाजपा की नय्या पार पाना मुश्किल ही नजर आ रहा है।

उत्तराखंड