आम आदमी पार्टी के पक्ष में चली बदलाव की बयार ,जनता का मिल रहा भरपूर प्यार,,,,।

आम आदमी पार्टी के पक्ष में चली बदलाव की बयार ,जनता का मिल रहा भरपूर प्यार,,,,।

आम आदमी पार्टी के पक्ष में चली बदलाव की बयार ,जनता का मिल रहा भरपूर प्यार,,,,।

डोर टू डोर चुनाव कैम्पियन में शादाब आलम ने झोंकी ताकत,,,
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
चुनाव आयोग की गाइड लाइन व कोविड प्रोटोकॉल जारी होने से सभी दलों की कोई बड़ी रैली या बैठक नही होने से सभी दलों के प्रत्याशी डोर टू डोर जनता के द्वार पहुंचकर वोट की अपील कर रहे है। उसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के शादाब आलम ने आज विधानसभा के तेलीवाला में पहुंच कर डोर टू डोर जाकर वोट की अपील की ओर तेलीवाला के अपार जनसमर्थन ने आम आदमी पार्टी में विश्वास व्यक्त कर शादाब आलम के पक्ष में तन मन धन से वोट करने का वायदा किया। ऐसी स्थिति में हार जीत का फैसला तो क्षेत्र की जनता को ही करना है लेकिन आम आदमी पार्टी प्रत्याशी शादाब आलम की मेहनत लग्न जनता से मिल रहे अपार प्यार व रुझान से लग ऐसा रहा है कि इस बार आम आदमी पार्टी के गारंटी शुदा वायदे की बयार चल पड़ी है। शादाब आलम की कड़ी मेहनत व लग्न से इस बार के चुनाव में बदलाव करने के इरादे से क्षेत्र की उन्नति व तरक्की के लिये जिस मुहिम को लेकर चल रहे है उसका नतीजा भी क्षेत्र के लोगो की राय से पता चल रहा है। इस मौके पर तेलीवाला गाँव के सुलेमान, रियासत, इनाम, नसीर, अनीस, इरफान, मौहम्मद सईद, उस्मान, आशु, महमूद, कल्लू, नफीस, हाफिज, खुर्शीद, शब्बीर, कुर्बान, मोमिन ठेकेदार, जुल्फिकार, इनाम ठेकेदार आदि ने शादाब आलम का स्वागत किया और समर्थन देते हुए कामयाबी का आश्वासन दिया।

उत्तराखंड