हर साल की तरह जशन ए गरीब नवाज 19 मार्च को बाद नमाजे जोहर चादर पोशी व गद्दीनशीन अली शाह की सरपरस्ती में कलियर में होगा ,,,,सूफी सादाब कुरेशी

हर साल की तरह जशन ए गरीब नवाज 19 मार्च को बाद नमाजे जोहर चादर पोशी व गद्दीनशीन अली शाह की सरपरस्ती में कलियर में होगा ,,,,सूफी सादाब कुरेशी

हर साल की तरह जशन ए गरीब नवाज 19 मार्च को बाद नमाजे जोहर चादर पोशी व गद्दीनशीन अली शाह की सरपरस्ती में कलियर में होगा ,,,,सूफी सादाब कुरेशी
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
जशन ए गरीब नवाज हर साल की तरह ही कलियर दरगाह साबिर पाक में बाद नमाजे जौहर चादर पोशी के साथ ही साबरी सज्जाद हजरत शाह अली शाह मियां साहब गद्दीनशीन की सरपरस्ती व सूफी राशिद व सूफी सादाब कुरेशी औऱ सूफी सफीक की अगुवाई में हर साल की तरह ही जोशोखरोश के साथ शुरू होगा,जिसमे सभी आस्थावान लोगो से पुरजोर शिरकत करने की अपील की जा रही है।सूफी राशिद ने बताया कि बाद नमाजे मगरिब रोजा अफ्तारी व लंगर बांटने का प्रोग्राम होगा ओर जश्ने ए गरीब नवाज बाद ईशा नमाज के खत्म शरीफ होगा।

उत्तराखंड