दरगाह दफ्तर के खेल में दरगाह को हो रही आय की हानि ,परिसर में तंत्रमंत्र के नाम पर फर्जी व असली खादिम कर रहे  जायरीनों से लूट,,,,

दरगाह दफ्तर के खेल में दरगाह को हो रही आय की हानि ,परिसर में तंत्रमंत्र के नाम पर फर्जी व असली खादिम कर रहे जायरीनों से लूट,,,,

दरगाह दफ्तर के खेल में दरगाह को हो रही आय की हानि ,परिसर में तंत्रमंत्र के नाम पर हो रही जायरीनों से लूट,,,,
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
पिरान कलियर दरगाह दफ्तर सफेद हाथी बनकर आय को ठिकाने लगाने में कोई कसर छोड़ता दिखाई नही दे रहा है।दरगाह प्रबंधन पर एक दर्जन के लगभग पीआरडी व सुपरवाइजर तथा लेखाकार/प्रबंधक होने के बावजुद राशिद काटने वाले किसी कर्मचारी के मौजूद न होने पर जायरीन इधर उधर भटकते रहे ओर दरगाह दफ्तर के कारकुन जायरीनों से तंत्रमंत्र के नाम पर ठग्गी करने में मशगूल रहे।हालात यह है कि आज जुमे के दिन भी दरगाह में आने वाले जायरीनों को वजूह व पीने के पानी के लिये भटकने पर मजबूर होना पड़ा है।होली के अवसर पर मेले जैसे हालात होने के बावजूद यहां पर कोई प्रबंध दफ्तर के द्वारा जायरीनों के लिये नही होने से जायरीन तो परेशान ही होते रहे लेकिन दो दर्जन से अधिक कथित सूफी व फर्जी खादिमो की फ़ौज ने भी जायरीनों की जेबो पर डकैती तो की ही है वही राशिद काटने वाले कोई कर्मचारी दफ्तर में मौजूद ने होने पर कुछ फर्जी खादिम व कर्मचारी ही लंगर की राशिद की रकम पर भी हाथ साफ कर गये।इंतजाम बद से बदतर होने पर दरगाह दफ्तर के जिम्मेदारों से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने भी फोन तक नही उठाने की जहमत गवारा नही की।

उत्तराखंड