वक्फ सीईओ अहमद इकबाल अपने कार्यकाल में दूसरी बार कलियर दरगाह कार्यालय पहुंचे,,,,
दरगाह की आय को पलीता लगाने वाले स्टाफ के साथ निरीक्षण की खानापूर्ति कर लौटे बैरंग,,,,।
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आईएएस अहमद इकबाल ने आज अपने अब्बा के साथ दरगाह साबिर पाक में अपने कार्यकाल की दूसरी हाजरी लगाई।उसके बाद सीईओ वक्फ बोर्ड ने दरगाह कार्यालय स्टाफ की प्रबंध व्यवस्था का जायजा लिया ओर दरगाह परिसर का निरीक्षण कर खामियां पाये जाने पर दरगाह प्रबंधक/लेखाकार सफीक को सभी व्यवस्थाएं दरुस्त करने की हिदायत दी साथ ही फर्जी खादिमो पर रोक न लगाने पर प्रबंधक को कड़ी चेतावनी दी।सीईओ वक्फ बोर्ड का निरीक्षण भी चर्चाओं को गर्म इसलिय कर गया कि भृष्ट स्टाफ व दरगाह की आय को जानबूझ कर पलीता लगवाने वाले लेखाकार/प्रबंधक व स्टाफ के साथ निरीक्षण की खाना पूर्ति कर वापस लौट गये।जबकि यहां पर फर्जी बाहरी खादिमो व दफ्तर स्टाफ की मिलीभगत से ही जायरीनों का जो शोषण किया जा रहा है उसकी लगातार शिकायत होने पर कोई कार्यवाही नही की गई।दरगाह स्टाफ ने भी सीईओ वक्फ बोर्ड के प्रोग्राम को गुप्त रखना ही जरूरी समझा क्योंकि दरगाह के समय पर ठेकों को नही छोड़ने में भी दरगाह कार्यालय का बड़ा हाथ है।

