लक्सर विधायक हाजी शहजाद ने क्षेत्र की नाली,सड़कों की बदहाली का निरक्षण कर जल्द ठीक कराने के मौके पर अधिकारियों दिये आदेश,,,,
लक्सर
अनवर राणा
सच ही कहा जाता है कि जनप्रतिनिधियों में कुछ करने का जज्बा हो तो क्षेत्र की खुशहाली व उन्नति जरूर होती है।ऐसा ही प्रतिनिधित्त्व इस बार लक्सर क्षेत्र की जनता को हाजी शहजाद के रूप में मिला है।प्रथम विधान सभा सत्र के बाद से ही क्षेत्र की सड़कों की बदहाली व जल निकासी की समस्या को दूर करने के लिये दिनरात लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर निराकरण करने के पुख्ता निर्देश लगातार दे रहे है ओर कई गांव में सड़कों के निर्माण के कार्य शुरू कराये जा रहे है।
आज भी लक्सर विधान सभा में लोक निर्माण विभाग के आला अधिकारियों के साथ निम्न निर्माणाधीन कार्यो का निरीक्षण कर साथ ही भिककमपुर ग्राम में जर्जर हालत में पहुंच चुके रास्तो पर जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया वही ग्राम फतवा में लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन नाले की गुणवत्ता का अधिकारियों के साथ जाकर निरीक्षण किया ओर ग्रामवासियो के आग्रह पर पूर्व में निर्धारित इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क के स्थान पर सीसी रोड बनाने के लिये विभागीय अधिकारियों को आदेशित किया ओर साथ ही अन्य गांव में फीता काट कर सड़क का उद्घाटन किया।