ख़ानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह व खानपुर की प्रत्यासी रानी देवयानी ने गंगनहर किनारे केम्प कार्यालय पर भाजपा का 42 वा स्थापना दिवस ध्वजारोहण कर मनाया ,,,,

ख़ानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह व खानपुर की प्रत्यासी रानी देवयानी ने गंगनहर किनारे केम्प कार्यालय पर भाजपा का 42 वा स्थापना दिवस ध्वजारोहण कर मनाया ,,,,

 

ख़ानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह व खानपुर की प्रत्यासी रानी देवयानी ने गंगनहर किनारे केम्प कार्यालय पर भाजपा का 42 वा स्थापना दिवस ध्वजारोहण कर मनाया ,,,,

रुड़की
अनवर राणा
देश की राष्ट्रीय एकता व अखण्डता को कायम रखने वाली विश्व पटल भारतीय जनता पार्टी के 42 वे स्थापना दिवस पर
ख़ानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह व खानपुर की प्रत्यासी रानी देवयानी ने गंगनहर किनारे केम्प कार्यालय पर भाजपा का 42 वा स्थापना दिवस ध्वजारोहण कर मनाया । इस अवसर पर कुंवर प्रणव सिंह ने कहा कि भाजपा की स्थापना 6 अप्रेल 1980 में हुई थी। उन्होंने कहा की इससे पूर्व जनसंघ की स्थापना 1951 में हुई थी ,विलय पश्चात भाजपा ने जन्म लिया । देश आज प्रगतिशील व विश्वपटल पर एक नई दिशा में कदम रख रहा है ओर नई दिशा तय कर राष्ट को संगठित कर रहा है।देश के लोकपिरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आध्यात्मिक उन्नति की औऱ अग्रसर है। हमें गर्व है कि हम भाजपा जैसे राष्ट्रवादी दल के सदस्य हैं । भाजपा की केंद्र सरकार ने विगत सात सालों में जो कीर्तिमान स्थापित किये वह पिछले 70 सालों में नहीं हो पाया ।रुड़की में गंगनहर किनारे स्थित कैम्प कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है । संगठन के संस्थापको से लेकर आज तक सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने केवल राष्ट्रहित के लिए कार्य किया और राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए ही प्रचार प्रसार किया । कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने विश्व में देश को बड़ी ताकत के रूप में स्थापित करने का काम किया है । ख़ानपुर से भाजपा प्रत्याशी रही कुंवरानी देवयानी ने कहा कि भाजपा की सरकार में हर वर्ग और समाज के लिए कार्य हो रहे हैं कहा कि प्रदेश की जनता ने एक बार फिर से पूर्ण बहुमत देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री धामी के हाथों को मजबूत करने का काम किया । कहा कि प्रदेश नए कीर्तिमान स्थापित करेगा और देश का नम्बर एक प्रदेश बनेगा वह दिन अब दूर नही ।
कार्यक्रम में विधानसभा संयोजक मनोज नायक , नगला इमरती समिति के चैयरमेन रवि राणा , सेवाराम नौटियाल , रेखा नेगी , किरन रेवती देवी , बसंती चमोली , चंद्र उपाध्याय , सुंदरा नौटियाल , ममता , पार्वती रावत , भागीरथी रौतेला , पवित्रा नेगी , सन्दीप सैनी , विवेक शर्मा , भगत सिंह , तपेश त्यागी , भीम सिंह , अभिषेक आदि मौजूद रहे ।

उत्तराखंड