प्रणव सिंह ने पत्रकार वार्ता कर पत्रकारों के साथ अभद्रता पर जताया गहरा दुख,,,
भितरघात व गांव के बाहर गुर्जर बोर्ड लगाने पर रानी को मिली करारी पराजय,,,प्रणव सिंह
रुड़की
अनवर राणा
विधान सभा क्षेत्र खानपुर का लगातार चार बार प्रतिनिधित्व करने वाले प्रणव सिंह चैम्पियन को बहुत देर बाद बड़ा नुकसान उठाने पर रुड़की के कुछ पत्रकारों के साथ कि गयी अभद्रता की याद आयी।उन्होंने आज प्रशासनिक भवन में चन्द पत्रकारों को बुला कर अपनी गलती सुधारते हुवे अपनी कथनी पर आगे काबू रखकर कार्य करने की बात पत्रकार वार्ता में कही।पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह को रानी देवयानी की शर्मनाक हार के बाद अपनी गलतियों का अहसास हुआ ओर उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भाजपा के लोगो ने भी भितरघात किया जिनकी रिपोर्ट पार्टी हाइ कमान को भेजी गई है। उन्होंने इस दौरान अपने प्रबल प्रतिद्वंदी रविंदर पनियाला को भी पत्रकार उमेश कुमार के द्वारा झूठे मुकद्दमे में फंसाने की बात याद आ गयी,ओर उन्होंने अपनी व दो अन्य पूर्व विधायको की गलती भी ग्राम पंचायत चुनाव समय पर न कराने की गलती महसूस हुई।आगे उन्होंने कहा कि सभी पत्रकार मेरे सर्वमान्य है पिछली गलती पर खेद प्रकट करता हूँ ओर आगे से ऐसी कोई गलती नही होगी यह विश्वास भी पत्रकारों को दिलाया।उन्होंने खानपुर की जनता के दुख तकलीफ में हमेशा शरीक रहने की बात पर बल दिया।