कुंवर प्रणव सिंह पूर्व विधायक ने क्षेत्र का भृमण कर जनता की समस्याएं सुनी ,,,,लोंगो ने कहा ऐसा ही करते रहते तो खराब न होते हालात,,,

कुंवर प्रणव सिंह पूर्व विधायक ने क्षेत्र का भृमण कर जनता की समस्याएं सुनी ,,,,लोंगो ने कहा ऐसा ही करते रहते तो खराब न होते हालात,,,

कुंवर प्रणव सिंह पूर्व विधायक ने क्षेत्र का भृमण कर जनता की समस्याएं सुनी ,,,,लोंगो ने कहा ऐसा ही करते रहते तो खराब न होते हालात,,,

रुड़की-लकसर राजमार्ग ढंढेरा में नाले से जल रिसाव की शिकायत पर, स्थल का किया निरीक्षण ,,,,
रुड़की/खानपुर
अनवर राणा
आज खानपुर विधान सभा के चार बार के विधायक रहे कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन ने क्षेत्र भृमण कर कुछ लोगो के बीच पहुंचे ओर चुनाव में मिली करारी हार के कारणों पर चर्चा करते हुवे क्षेत्र के साथी के एक ढाबे का उद्घाटन किया ओर खानपुर व गोवर्धनपुर में लोगो के दुख सुख में शरीक होकर जनता के बीच पहुंचने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ,वही क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों का मानना है कि अगर कुंवर प्रणव चैम्पियन इसी तरह क्षेत्र के लोगो के साथ संवाद स्थापित रखते तो जनता उन्हें भरपूर प्यार करती लेकिन कुछ लोगो के बहकावे में ओर किसी मीडिया कर्मी के कहने पर राष्ट्रीय राजनीति करने के सपने ने ही चुनाव में इस दुर्गति को किया जो तीसरे नम्बर पर चार बार का विधायक रहा ओर तीन माह के बाहरी व्यक्ति ने धूल चटाने को मजबूर कर दिया।लोगो का मानना है कि विधायक तरह तरह के बहाने बनाकर क्षेत्र से दूर नही रहते तो जनता को चुनाव में मनाने में कामयाब हो सकते थे।आज के प्रोग्राम पूर्व विधायक चैम्पियन के इस प्रकार रहे,
तुग़लपुर में भाई विकास गिरी के “जटाशंकर ढाबे” का उदघाटन किया , फिर खानपुर में साथी कार्यकर्ताओं से तेजपाल जी के निवास पर भेंट कर, विभिन्न समाजिक पहलुओं पे बात हुई
गोवर्धनपुर में हाल ही में हुई आकस्मिक मौत का शोक व्यक्त किया।
खेड़ी कलाँ में चौ हुकम सिंह जी के पौत्र के जन्मदिन में पहुँच बालक को आशीर्वाद दिया।पुराने सहयोगी चौ भुल्लन सिंह जी के निवास पर समस्त परिवार से मिले
ढँडेरा में नवनिर्मित रुड़की-लकसर राजमार्ग के नाले से जल रिसाव की शिकायत पर, स्थल निरीक्षण किया, तत्काल अधिकारी को निर्देश देकर कल बुलाया हे।कल सुबह नागरिकों के सामने अधिकारियों से इस समस्या का हल निकलवाएँगे

उत्तराखंड