ईमली खेड़ा में अंदर 14 व 17 वर्ष के बालक बालिकाओं का खेल महाकुम्भ का हुआ आयोजन ,,,

ईमली खेड़ा में अंदर 14 व 17 वर्ष के बालक बालिकाओं का खेल महाकुम्भ का हुआ आयोजन ,,,

ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखाने में खेल महाकुम्भ भारत सरकार की साबित हो रही महत्वकांक्षी योजना,,,अनिल पाल

ईमली खेड़ा में अंदर 14 व 17 वर्ष के बालक बालिकाओं का खेल महाकुम्भ का हुआ आयोजन ,,,
रुड़की/कलियर
अनवर राणा
भारत सरकार द्वारा खेल महाकुम्भ योजना के जरिये जगह जगह खेल महाकुम्भ कराने से खेल के प्रति जाग्रति तो बढ़ ही रही वहीं विभिन्न क्षेत्रो से प्रतिभाएं निकल कर देश की उन्नति में अपना योगदान कर रही है।खेल महाकुम्भ योजना के अंतर्गत पिरान कलियर विधान सभा क्षेत्र के ईमली खेड़ा राजकीय इंटर कॉलेज में नागल सहकारी समिति के चेयरमैन अनिल पाल व प्रधानाचार्य राजेन्द्र ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया।इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल पाल चेयरमैन ने कहा कि इस महाकुम्भ के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रो के बालक व बलिकाओ में छिपी खेल की भावना को निखारने में मदद मिलेगी ओर खेल महाकुम्भ भारत सरकार की मत्वाकांक्षी योजना है जिसके जरिये से ग्रामीण क्षेत्र के अंडर 14 व 17 वर्ष की आयु वाले बालक बालिकाओं को अपने अंदर छिपी प्रतिभा को देश की उन्नति करने में मौका मिलेगा।प्रधानाचार्य राजेन्द्र जी ने कार्यक्रम में पधारे लोगो व बच्चों का आभार व्यक्त किया व चयनित बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना की।

उत्तराखंड