पीआरओ इसरार शरीफ का इस्तीफा , फुरकान विधायक को झटका ,,,
कलियर।
अनवर राणा।
पिरान कलियर विधान सभा के सोसियल मीडिया अध्यक्ष व विधायक फुरकान अहमद के पीआरओ इसरार शरीफ ने एक सप्ताह पूर्व अपने सभी पदों से इस्तीफा देकर पत्र प्रदेश अध्यक्ष को भेज दिया है।इसरार शरीफ का कहना है कि मैंने कॉंग्रेस पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य बड़ी ईमानदारी व निष्ठा से किया। वैसे तो वो अपनी निजी व्यस्तता के हवाला देकर इस्तीफा देने की बात कह रहे है,लेकिन पर्दे के पीछे कुछ ओर ही कहानी की चर्चा भी क्षेत्र में हो रही है।कुछ भी हो इतना जरूर है कि इसरार शरीफ का इस्तीफा विधायक फुरकान अहमद को झटका जरूर लगा है।भविष्य में इसरार शरीफ किस दल की राजनीति करेंगे या किसी निर्दलीय में अपनी निष्ठा रखेंगे यह आने वाला वक्त ही तय करेगा।