उच्च न्यायालय नैनीताल के 17 मार्च 2021आदेश की जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल उड़ा रहा अवैध धन उगाही के चलते धज्जियां,,,
जीरो टोलरेंश की भाजपा सरकार में जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल में पनप रहा घोर भ्र्ष्टाचार,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
उत्तराखण्ड प्रदेश में जीरो टोलरेंश सरकार की नाक के नीचे एक विभाग ऐसा भी है जिसमें ना कोई नियम ओर ना ही कोई नियमावली है।ओर तो क्या माननीय उच्च न्यायालय के आदेश भी इस विभाग में बड़ी ही चतुराई से नजर अंदाज कर ऊपर से नीचे तक भ्र्ष्टाचार बढ़ता ही जा रहा है।उत्तराखण्ड प्रदेश में निर्देशालय के आदेशों को तो कुछ समझा ही नही जा रहा है बस जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल ही सभी जिलों में मानयीय उच्च न्यायालय के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुवे कुछ प्राइवेट लोगो को पंजिकृत अपने स्तर पर कर अन्य विभागों से सेटिंग कर बिना ट्रेनिग व बेल्ट नम्बर वर्दी धारी बनाने में लगा हुआ है।जबकि दिनांक 17 मार्च 2021 को उच्च न्यायालय नैनीताल ने अग्रिम आदेशो तक पंजिकृत लोगो से डयूटी कराने पर तत्काल रोक लगा चुका है,लेकिन अवैध धन उगाही के चक्कर मे जिला युवा कल्याण अधिकारी स्तर पर हर जिले में अपने स्तर से हाइकोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ाकर अनट्रेंड व बिना बेल्ट नम्बर के लोगो को वर्दीधारी बनाने में लगा हुआ है।जानकार लोगो का कहना है कि ट्रेंड लोगो की संख्या लगभग कुल 177 है जबकि डयूटी पर तैनात चल रहे है 400 लोगो के लगभग।अब देखना यह होगा कि जनपद हरिद्वार से लेकर अन्य जनपदों में ऐसे लोगो की तैनाती पर राज्य की जीरो टोलरेंश की भाजपा सरकार कोई एक्शन लेती है या नही।