बिना जांच पड़ताल ही अनट्रेंड पीआरडी जवानों का एक लाख नब्बे हजार नो सौ पच्चास का भुगतान कर रहे लेखाकार,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
उत्तराखण्ड प्रदेश में पीआरडी जवानों की भर्ती हुवे लगभग सत्रह साल पूर्व की गयी थी,लेकिन जिला युवा कल्याण अधिकारी हरिद्वार के द्वारा समय समय पर सुविधा शुल्क या किसी अन्य तरीके से जिले भर में सेकड़ो पीआरडी जवान बिना भर्ती व बेल्ट बेज नम्बर के जवानों को वर्दीधारी बनाकर अलग अलग विभागों में सेटिंग कर डयूटी कराई जा रही है।ऐसा ही एक मामला पिरान कलियर दरगाह कार्यालय का भी है जहां पर डयूटी 2016 से जिनकी तनख्वाह भी जभी से बनाकर मस्टरोल बनकर जिला युवा कल्याण अधिकारी के पास पहुंचता है ओर भर्ती हुवे पूर्व पीआरडी के जवानों के साथ ही 2018 में ट्रेनिग में शामिल कर उनको वर्दीधारी बनाने का काम किया गया वही दो कथित पीआरडी वर्तमान में भी वर्दी धारण कर दरगाह कार्यालय के लेखाकार/मैनेजर से सेटिंग्स के आधार पर तनख्वाह वसूल रहे है।जिला युवा कल्याण अधिकारी हरिद्वार को सूचना होने व माननीय हाइकोर्ट नैनीताल के 17/03/2021 आदेश के तहत ऐसी किसी भी नियुक्ति पर रोक लगाने के बावजूद इस पीआरडी विभाग के अधिकारियों का गोरखधंधा बादस्तुर जारी है।इनके गोरखधंधे से दरगाह कलियर के दान की बंदरबांट तो हो ही रही है वहीं सरकारी आदेशो व हाइकोर्ट के आदेश की भी अवहेलना कर अधिकारी अपनी जेबें भर रहे है।ओर जीरो टोलरेंश की भाजपा सरकार भी ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही करती नहीं दिखाई दे रही है।