बदहाल रोडवेज व्यवस्था का मुद्दा सत्र में उठा अधिकारियों को जगाने का होगा प्रयास,,,विधायक सरवत

बदहाल रोडवेज व्यवस्था का मुद्दा सत्र में उठा अधिकारियों को जगाने का होगा प्रयास,,,विधायक सरवत

बदहाल रोडवेज व्यवस्था का मुद्दा सत्र में उठा अधिकारियों को जगाने का होगा प्रयास,,,विधायक सरवत

रूड़कीं

अनवर राणा।

गन्ना किसानों और मंगलौर के बदहाल बस स्टैंड का मुद्दा इस बार उत्तराखंड विधानसभा में प्रमुखता से उठेगा जिसके लिए बसपा विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी ने पूरी तैयारी कर ली है। बसपा विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी का कहना है कि गन्ना किसानों की काफी समस्याएं रहीं हैं सरकार अभी तक गन्ना मूल्य की घोषणा नहीं कर पाई है गन्ना किसान परेशान हैं ऐसे में गन्ना किसानों की समस्याएं वह विधानसभा में प्रमुखता से उठाएंगे।

वहीं विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी ने कहा कि मंगलौर रोडवेज बस स्टैंड आज बेहद दयनीय स्थिति में है यात्री परेशान रहते है बस स्टैंड के मुद्दे को भी वह विधानसभा सत्र में प्रमुखता से उठाएंगे। मंगलौर विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी ने कहा कि मंगलौर बड़ा कस्बा है जो उत्तराखण्ड का प्रवेश द्वार माना जाता है जहां से हर रोज़ सैंकड़ो से अधिक रोडवेज बसें होकर गुज़रती हैं लेकिन मंगलौर का बस स्टैंड आज भी बदहाल बना हुआ है जहाँ पर यात्रियों की सुविधा के लिए कोई इंतजाम नहीं है दूर दूर से आने वाले यात्री कई कई घंटे तक बस की इंतज़ार में लाइन में लगे रहते हैं लेकिन रोडवेज बसे नहीं रुकती हैं बस स्टैंड में यात्रीयों के बैठने की कोई सुविधा नहीं है कैंटीन बदहाल है ऐसे में रोडवेज अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं जिन्हें विधानसभा सत्र में जगाने का काम किया जाएगा।

हाजी सरवत करीम अंसारी ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि गन्ना किसानों की बड़े पैमाने पर समस्याएं हैं किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं सरकार को किसानों की समस्याओं प्रमुखता से उठाया जाएगा।

उत्तराखंड