बोर्ड बैठक में विधायक व अन्य सदस्यों ने वक्फ सुधार में रखे अनेक प्रस्ताव,चार पांच पर लगी बोर्ड की मुहर,,,
वक्फ बोर्ड व दरगाह में लूटखसोट करने वालो नही बख्शा जायेगा,,, सरवत करीम विधायक
रुड़की।
अनवर राणा।
उत्तराखण्ड वख्फ़ बोर्ड की बहुप्रतिक्षारित बैठक चेयरमैन सादाब शम्स की अध्यक्ष में कल सम्पन हुई।बोर्ड बैठक में बहुत ही अहम फेसलो पर बहुमत के आधार पर सदस्यों ने चर्चा के बाद फैसला लिया।नवगठित बोर्ड के सभी दस सदस्यों ने भाग लिया।वक्फ बोर्ड में हो रहे भ्र्ष्टाचार पर उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी से सदस्यों ने सवाल किया तो वह बगले झांकने लगे।सदस्य/विधायक सरवत करीम ने बोर्ड बैठक में सीईओ से जानना चाहा कि कलियर दरगाह पर प्रशासक जिला अधिकारी के होते हुवे वित्तीय मामलों पर हस्ताक्षर सीईओ किस नियम व कानून से करते है।लेकिन सीईओ इस पर कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाये।बोर्ड बैठक बहुत ही हंगामेदार रही ओर इस बैठक के अनेक प्रस्ताव के अलावा बोर्ड में कार्यरत इंस्पेक्टर के द्वारा नियम विरुद्ध किये गये कार्यो की जांच व उनको सस्पेंड करने सम्बन्धी प्रस्ताव पास किया जाना भी सूत्र बता रहे है।सूत्रों की माने तो वक्फ बोर्ड बैठक में कुछ ठेकेदारों के लाखो बकाया सीईओ द्वारा नियम विरुद्ध माफ करने के मामले में भी चर्चा की गयी ओर कलियर दरगाह के करोड़ो रूपये ठेकेदारों से वसूली में आ रही अड़चनों पर भी बहस हुई है।वही दरगाह पर जायरीनों से हो रही लूटखसोट व आय को नुकसान पहुंचाने के मामले में भी चार दरगाह कर्मियों व प्रबंधक को जिम्मेदार माना जाकर उनके खिलाफ भी प्रस्ताव करने की जानकारी सूत्रों द्वारा प्राप्त हो रही है।सूत्रों का कहना यह है कि बोर्ड बैठक में हुवे निर्णय व प्रस्ताव से सम्बंधित वक्फ सीईओ को दो दिन में कार्यवाही अमल में लायी जाने की बात सामने आ रही है।वही इस मामले में विधायक सरवत करीम अंसारी का कहना है कि बोर्ड के सभी सदस्य कलियर दरगाह पर हो रही लूटखसोट के खिलाफ है ,उनकोने कहा कि कलियर दरगाह व वक्फ बोर्ड के चोरों को किसी भी किम्मत पर बख्शा नही जायेगा।