दो सगे भाई ढेर,एनकाउंटर वाली टीम को डीजीपी की तरफ से दो लाख रुपए के ईनाम की घोषणा,,,
पुलिसकर्मियों के सरकारी असलहे लूट चुके व दो बैंक डकैती के दौरान पांच आम नागरिकों को भी उतार चुके मौत के घाट ,,,
लखनऊ ब्यूरो।
रुड़की बुलेटिन न्यूज़।
वाराणसी एनकाउंटर पर डीजीपी डॉक्टर डीएस चौहान का बयान ।हमारे बहादुर सब इंस्पेक्टर अजय यादव को गोली मारकर उसका सर्विस पिस्टल लूटने वाले एनकाउंटर में मारे गए हैं।हमने उन बदमाशों के लिए *ऑपरेशन पाताललोक* चलाया था।हमने तय कर लिया था कि उन बदमाशों को पाताल से भी ढूंढ निकालेंगे।मारे गए दोनों बदमाश समस्तीपुर बिहार के रहने वाले हैं।दोनों बदमाश आपस में सगे भाई थे।ये तीनों बदमाश बिहार में ज्यूडिशियल कस्टडी से भागे थे।
ये बदमाश बिहार में दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर चुके थे।बिहार में तीन पुलिसकर्मियों के सरकारी असलहे लूट चुके थे।दो बैंक डकैती के दौरान पांच आम नागरिकों को भी मार चुके थे।हमने अपनी *स्ट्रेटजी* के तहत इन्हें वाराणसी से निकलने नहीं दिया।हमारे दरोगा की लूटी हुई पिस्टल बरामद हो गई है।मारे गए बदमाशों से एक फैक्ट्री मेड पिस्टल भी मिली है।वाराणसी पुलिस कमिश्नर और उनकी टीम ने बेहतरीन काम किया है।एनकाउंटर वाली टीम को मेरी तरफ से दो लाख रुपए के ईनाम की घोषणा की गई है।ये नया उत्तर प्रदेश है जहां अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।मैं यूपी की जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाता हूं।
ऑपरेशन पातललोक
रोहनिया थाना क्षेत्र में गत दिनों दरोगा अजय यादव की पिस्टल लूट की घटना के वर्कआउट करते हुए बिहार के दो शातिर अपराधियों को ढेर करने वाले बहादुर SI बृजेश मिश्रा को थानाध्यक्ष चितईपुर और SI राजकुमार पाण्डेय को थानाध्यक्ष लोहता का दिया गया प्रभार ।
CP वाराणसी ने प्रोत्साहन स्वरूप 2017 बैच के युवा दरोगाओं को दिया उनके कैरियर के प्रथम थाने का चार्ज ।