आजम का सबसे बुरा दौर शुरू,अपने छोड़ रहे साथ,,,

आजम का सबसे बुरा दौर शुरू,अपने छोड़ रहे साथ,,,

आजम का सबसे बुरा दौर शुरू,अपने छोड़ रहे साथ,,,

सरकार के बाद आजम खान को रामपुर में कार्यकर्ताओं का बड़ा झटका,,,

ब्यूरो।

रुड़की बुलेटिन

आजम खान दस बार रामपुर सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके है ओर इतने बुरे दौर से कभी नही गुजरे जितना अब उन्हें देखने को मिल रहा है।यूपी की राजनीति में अहम मकाम रखने वाले मो0 आजम खान का साथ इस बुरे दौर में उनके अपने ही छोड़कर भाजपा की ओर चल दिये है। आज़म खान के दाहिने हाथ जाने वाले उनके मीडिया प्रभारी फ़साहत खान शानू भाजपा में शामिल हुवे,आज़म की युवा टीम के ज़्यादातर कोर मेम्बर आज़म का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल हुवे,रामपुर के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी का पलड़ा भारी हुवा,आज़म खान परिवार के लिए अब चुनाव जीतना प्रतिष्ठा का सवाल बना,भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना का पलड़ा भारी हुवा है।

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड