संशोधन: गुरु तेगबहादुर शहीद दिवस का सार्वजनिक अवकास में उत्तराखण्ड शासन ने किया संशोधन,,,
ब्यूरो
देहरादून।
उत्तराखण्ड राज्य सरकार ने गुरु तेगबहादुर शहीद दिवस की होने वाली 24 नवम्बर 2022 की छुट्टी को संशोधित करते हुवे 28 नवम्बर को होने सम्बन्धी उत्तराखण्ड शासन सामान्य प्रशासन विभाग पत्र जिला स्तर पर भेज कर सूचना दी है। प्रदेश के सभी शासकीय/अर्धशासकीय कार्यालयों व प्रतिष्ठानों में अब 28 नवम्बर 2022 को अवकाश घोषित किया गया है।शासन के आदेश पर इस आशय का पत्र अपर सचिव सुरेश चंद जोशी ने जारी कर दिया है।