बहादराबाद , झबरेड़ा ,पथरी पिरान कलियर, थाना क्षेत्र में चौपाल लगाकर पुलिस व ग्रामीणों ने लिया नशा मुक्त समाज का संकल्प..
कप्तान अजयसिंह के निर्देश पर चौपाल लगाकर नशामुक्ति अभियान के प्रति लोगों को जागरूक रहने की दी गयी हिदायत,,,जहांगीर अली
ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान व कप्तान के निर्देश पर गांव-बस्ती पहुंच रही पुलिस..
हरिद्वार:
अनवर राणा।
कलियर थाना पुलिस ने भी ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत वार्ड नम्बर 6 में लोगों के साथ चौपाल लगाई। इस दौरान क्षेत्राधिकारी पल्लवी त्यागी व थानाध्यक्ष जहाँगीर अली ने लोगों को नशे के प्रति जागरूक करते हुए अभियान को साकार करने की अपील की। उन्होंने लोगों को नशे के दुष्परिणाम की जानकारी दी और नशे के धंधे में लिप्त आरोपियों की सूचना पुलिस को देने की बात कही। उन्होंने कहा नशे का धंधा करने वालो को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा।
ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को साकार करने के लिए एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर बहादराबाद के ग्राम अतमलपुर बोंगला में नशे के खिलाफ चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे ग्रामीणों के साथ नशे के सम्बन्ध में वार्ता की गई और ग्रामीणों को चेताया कि नशे के कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गांव में नशा करने वाले व्यक्तियों की काउंसलिंग कर उन्हे नशा मुक्त करने व नशा बेचने वाले व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने के सम्बन्ध में भी ग्रामीणों के साथ चर्चा की गई। चौपाल में ग्रामीणों ने पुलिस को भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान ग्रामीणों को साइबर क्राइम, उत्तराखण्ड पुलिस एप डाउनलोड करने व उसमें निहित अन्य एप जैसे गौरा शक्ति, साइबर शिकायत, सत्यापन, ई एफआईआर एप का इस्तेमाल करने व गांव के चैराहो और मुख्य आने जाने वाले रास्तो में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए यातायात नियमों के पालन करने की जानकारी दी गयी। बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर जिलेभर में प्रत्येक शनिवार को नशे के ख़िलाफ़ चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ग्राम अतमलपुर बोंगला में नशे के खिलाफ चौपाल लगाई गई, जिसमे ग्रामीणों को नशे के प्रति जागरूक करते हुए नशे के धंधे में लिप्त धंधेबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
पथरी: ग्राम बहादुरपुर जट में थाना पथरी पुलिस ने नशा मुक्त चौपाल का आयोजन किया। नशा मुक्ति चौपाल की अध्यक्षता ग्राम प्रधान राजेश वर्मा ने की। इस दौरान थानाध्यक्ष पवन डिमरी ने बताया कि पुलिस द्वारा उत्तराखंड को 2025 तक स्मैक मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत गांव गांव में नशा मुक्त चौपाल का आयोजन किया जा रहा है जो भी व्यक्ति स्मैक, शराब आदि को बेचेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिस के टोल फ्री नंबर के बारे में भी जानकारी दी, उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या के लिए पुलिस हर संभव मदद करेगी। इस मौके पर ग्राम प्रधान राजेश वर्मा ने कहा कि गांव बहादुरपुर जट्ट को नशे से मुक्त किया जाएगा जिसमें सभी लोगों का सहयोग जरूरी है। गांव में शराब बिक्री पर रोक लगाई जाएगी। कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र सिंह चौहान ने किया इस अवसर पर एसआई वीरेंद्र तोमर, अतर सिंह, नोसा अली, प्रदीप चौधरी, विकास कुमार, सत्यपाल, मुकुल कुमार, सचिन कुमार, संजय सिंघानिया, फकीरचंद, प्रशांत चौधरी, विशंभर शर्मा, बृजपाल चौधरी, रमेश प्रधान आदि लोग उपस्थित रहे
वही दूसरी ओर झबरेड़ा थाना क्षेत्र में भी नशे के खिलाफ चौपाल लगाई गई। झबरेड़ा क्षेत्र के ग्राम मोलना में पुलिस ने जनता के बीच चौपाल लगाई, जिसमें लोगों को नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान की जानकारी देते हुए नशे के प्रति जागरूक किया साथ ही कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी दी गयी।