उमेश व बसपा नेता राजेन्द्र की जोड़ी के मायने लगाने में जुटी जनता,,,

उमेश व बसपा नेता राजेन्द्र की जोड़ी के मायने लगाने में जुटी जनता,,,

अपनेआप को सरकारों से टकराने वाले की बेमेल जोड़ी से जनपद भर में चर्चाओं का बाजार गर्म ,,,

उमेश व बसपा नेता राजेन्द्र की जोड़ी के मायने लगाने में जुटी जनता,,,
रुड़की।

फाइल फोटो: वैन में उमेश कुमार व बसपा नेता चौ. राजेन्द्र सिंह

अनवर राणा।
गतदिवस पूर्व उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर के देवबंद निकट मिर्गपुर गांव में एक साथ एक ही वहान की सवारी से पहुंचने पर जनपद के नेताओ से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में तरह तरह की चर्चायें व्याप्त हो रही है।वहीं ज्यादातर लोगों का मानना है कि खानपुर विधायक/पत्रकार उमेश शर्मा को लोकसभा चुनाव से पूर्व यहां पर स्थापित नेता की जरूरत महसूस होना कहे या कुंवर चैंपियन प्रणव सिंह द्वारा रंगमहल लँढोरा में आयोजित सर्व समाज का सम्म्मेल ही उमेश कुमार को यहां के राजनेताओं की शरण में भेजने को मजबूर कर रहा है। खानपुर विधायक उमेश के द्वारा हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा से भी इस कदम को जोड़ा जा रहा है कि लोकसभा क्षेत्र में अन्य महारथियों के बिना कामयाब हो पाना मुशिकल ही नहीं नामुमकिन होगा।इसीलिये उमेश कुमार कभी भाजपा हाइकमान की शरण मे पहुंचते हैं जिसका अन्य भजपाई विरोध भी करते है तो कभी बसपा नेताओ से उनकी नजदीकियां भी क्षेत्र में अलग अलग चर्चा को जन्म दे रही है।अब असल बात तो स्वयं वो ही बता सकते है लेकिन इस जोड़ी के मायने भी क्षेत्र में अलग अलग ही निकाले जा रहे हैं।लोगों में इस बात को लेकर भी चर्चा व्याप्त हो रही है कि उमेश शर्मा की विधानसभा सदस्य रद कराने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है जो पूर्व में उच्च न्यायालय नैनीताल में सूचना छिपाने को लेकर क्षेत्र के लोगो द्वारा डाली गई थी।क्षेत्र में इस बात को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है कि कहीं दोबारा खानपुर में चुनाव के मध्यनजर की बौखलाहट तो नहीं जो यह जोड़ी एक साथ देखी जा रही है।इन सब चर्चाओं ने जन्म भी मिरगपुर सहारनपुर एक साथ पहुंचने को लेकर जोर पकड़ा है असली वजह तो उमेश शर्मा व चौधरी राजेन्द्र सिंह ही जानते होंगे।

उत्तराखंड