मेयर की समाजसेवा पर भारी , शहर के कुछ पार्षदों द्वारा लगाये गये वित्तीय बंदरबांट व कार्यशैली के आरोपों की चर्चा व्याप्त,,,
राजकीय प्राथमिक विद्यालय न0-3 के बच्चों को मेयर द्वारा बांटी गयी जरसियां,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर-3 आईआईटी,रुड़की के सभी बच्चों को मेयर गौरव गोयल द्वारा जर्सियां वितरित की गई है।नगर निगम रुड़की के ब्रांड एंबेसडर वाईके चौधरी तथा भाजपा नेता राजकुमार पंडीर ने मेयर गौरव गोयल द्वारा सर्दी के मौसम में लगातार स्कूलों के बच्चों को जर्सियां बांटने के लिए उनकी सेवा कार्यों को सराहनीय बताते हुए कहा कि उनके द्वारा अनेकों वर्षों से जरूरतमंद,असहाय एवं गरीबों की सेवा की लिए जो निरंतर कार्य किए जा रहे हैं,लेकिन शहर के जागरूक पार्षदों द्वारा मेयर की कार्यशैली व वित्तीय बंदरबांट के आरोप लगाकर शासन स्तर से जांच व लीज प्रोपर्टीयो की समयावधि बढ़ाने के एवज में जो ऑडियो रेकॉर्ड की जांच आदि कार्यो के कारण उनकी छवि को नुकसान हो रहा है ओर मेयर पद पर भी तलवार लटकी हुई है इज़ बात की चर्चा भी शहर में थमने का नाम नही ले रही है।कुछ चर्चा तो यह भी हो रही है कि मेयर द्वारा किये गये जनविरोधी कार्यो व वित्तीय हानि को दबाने के लिये ही समाज सेवा का ढोंग रचा कर शहर की जनता को भृमित करने का काम किया जा रहा है जबकि जांच अभी पता नही किस वजह से दबी हुई है यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।