बेटे के हत्यारे को पकड़ने में कलियर पुलिस ने खंगाले दर्जनों सीसीटीवी केमरे, लगी बड़ी सफलता हाथ,,,
रुड़की:
अनवर राणा।
पिरान कलियर में अपने छोटे बेटे की हत्या का आरोप अपने कथित बड़े बेटे पर लगाने के मामले का कलियर पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने नाबालिग की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने नाबालिग का गला दबाकर कंबल में उसका शव लपेटकर गंगनहर में फेंका है।जिसकी तलाश के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है।
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर ने बताया पिरान कलियर पुलिस ने आयान हत्याकांड के मामले का पर्दाफाश किया है। उन्होंने बताया बीती 17 दिसंबर की रात मुस्कान के बेटे आयान (12) की उसके प्रेमी कासिफ निवासी सीलमपुर नाला दिल्ली, हाल निवासी किलकिली साहब बस्ती पिरान कलियर ने हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शव को कंबल में लपेट कर गंग नहर में फेंक दिया था। इसके बाद आरोपी फरार हो गया था। इस मामले में पुलिस ने भगवानपुर क्षेत्र से आरोपी कासिफ को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी देहात ने बताया कि कासिफ़ को मुस्कान के चरित्र पर शक था। जिसके चलते उसे सबक सिखाने के लिए उसके उसके नाबालिग बेटे की हत्या की थी।
महिला ने बताया था प्रेमी को बड़ा बेटा.
महिला ने पुलिस कंट्रोल रूप पर सूचना देकर अपने नाबालिग बेटे की हत्या का शक बड़े बेटे पर जाहिर किया था, पुलिस पूछताछ में महिला जिसको अपना बड़ा बेटा बता रही थी दरअसल वो उसका प्रेमी निकला और पिछले लंबे समय से दोनो लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।
दर्जनों सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया…
घटना के खुलासे के लिए कलियर पुलिस ने क्षेत्र में लगें दर्जनों सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, मात्र एक सीसीटीवी कैमरे में आरोपी सिर पर बड़ा कंबल रखकर ले जाते हुए दिखाई दिया, जिसके आधार पर पूरी जांच आगे बढ़ी।
पुलिस टीम.
थानाध्यक्ष श्री जहागीर अली, हे0का0 अलियास अली, हे0का0 जमशेद अली, कानि0 महिपाल एस0ओ0 जी, कानि0 अब्दुल्ला थाना भगवानपुर, हे0का0 सोनू कुमार, कानि0 राहुल नेगी, कानि0 चालक संजीव कुमार, कानि0 अशोक एस0ओ0जी शामिल रहे।