फ़ोनपे ,गुगलपे व पेटियम चलाते हो तो रहें सावधान,,,

फ़ोनपे ,गुगलपे व पेटियम चलाते हो तो रहें सावधान,,,

फ़ोनपे ,गुगलपे व पेटियम चलाते हो तो रहें सावधान,,,

नम्बर किसी का डीपी पर फोटो किसी ओर की लगाकर की जा रही ठग्गी,साइबरसेल पुलिस करें कार्यवाही,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
इंटरनेट के युग में आजकल कुछ शातिर किस्म के लोगों ने जनता से ठग्गी करने के नये नये हथकंडे अपनाकर जनता से अवैध वसूली कर रहे हैं।अब साइबर ठग्गी का नये मामले तेजी से प्रकाश में आ रहे है कि नम्बर किसी दूरस्थ जगह का ओर फोटो पहचान के व्यक्ति का मोबाइल डीपी पर लगाकर कुछ शातिर बाकायदा व्हाट्सअप नम्बर पर लिखकर हालचाल पूछते है ओर सामने वाले को मजबूरी बताकर झूठी जान पहचान निकाल कर तुरन्त कुछ पैसे फ़ोनपे,गुगलपे या पेटियम करने की डिमांड करते है।जिससे डीपी में पहचान वाले का फोटो देखकर कुछ भोलेभाले लोग लगातार ठग्गी का शिकार हो रहे है।बाद में पता करने पर उस नम्बर से कोई बात भी नही हो पाती जिसकी शिकायत साइबरसेल में भी कुछ लोगो के द्वारा की जाती है तो नम्बर बाहर का होने पर उनपर कोई कार्यवाही होना भी सम्भव नही हो पाता है।ऐसा ही किस्सा रुड़की के जाने माने शायर सिकन्दर हय्यात गड़बड़ के साथ भी हुआ तथा अन्य लोगो पर भी ऐसे मेसज आ रहे है।ऐसे में ठग्गी करने वाले लोगों का शिकार न बने ओर पूरी तरह सन्तुष्टि न करने पर किसी अनजान नम्बर पर लगे फोटो की पहचान करके ही ऐसा कदम उठाए अन्यथा ठग्गी होना लाजमी है।सिकन्दर हय्यात का कहना है कि अनजान नम्बर पर मेरा फोटो लगाकर मेरे दोस्तों से पैसे की मांग कर रहा है कोई भी उसे पैसा न दे।ऐसा किसी के भी साथ हो सकता है इसलिये सावधानी बरतें,ओर किसी भी ऐसी घटना की जानकारी तुरन्त साइबरसेल को जरूर दें।

उत्तराखंड