एसबीआई की शाखा के स्ट्रांग रूम से सुरंग बनाकर 94 लाख का सोना चुराने के मामले में पुलिस के हाथ खाली,,,

एसबीआई की शाखा के स्ट्रांग रूम से सुरंग बनाकर 94 लाख का सोना चुराने के मामले में पुलिस के हाथ खाली,,,

एसबीआई की शाखा के स्ट्रांग रूम से सुरंग बनाकर 94 लाख का सोना चुराने के मामले में पुलिस के हाथ खाली,,,

सीसीटीवी फुटेज के जरिये 20 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले शुरू की पूछताछ,,,
कानपुर।
ब्यूरो।
तीन सगे भाई हिरासत में, एसबीआई के स्ट्रांग रूम तक सुरंग खोदकर 94 लाख का सोना हुआ था चोरी कानपुर में एसबीआई की भौंती शाखा के स्ट्रांग रूम से 94 लाख का सोना चुराने के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक कोई ठोस सुबूत नहीं लगा है। जिस जगह खोजी कुत्ता जाकर रुका था वहां मौजूद तीनों सगे भाइयों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने के बाद पुलिस ने 20 लोगों से पूछताछ की थी, लेकिन कुछ हासिल नहीं हो सका।
गुरुवार रात वारदात के बाद शुक्रवार सुबह खोजी कुत्ता बैंक से कुछ दूर स्थित एक कच्चे मकान के पास जाकर रुक गया था। पुलिस ने मकान में रहने वाले तीन भाइयों को उठाया है। उनसे देर रात पूछताछ जारी थी। वहीं बैंक प्रबंधन ने रात में भी सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात कर दिया है। पुलिस बैंक कर्मियों और बैंक में काम कर चुके मजदूरों की कॉल डिटेल के जरिये बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। इसके साथ ही हाल ही में जेल से छूटे अपराधियों का ब्योरा भी एकत्र किया जा रहा है।
कैमरे की रिकॉर्डिंग डिलीट करने वाले की तलाश
पुलिस की जांच में पता चला था कि किसी अज्ञात शख्स द्वारा 13 दिसंबर के पहले की रिकॉर्डिंग डिलीट कर दी गई थी। लिहाजा पुलिस उस बैंक कर्मी की तलाश कर रही है जिसने डाटा डिलीट किया है। पुलिस ने एक पूर्व व दो वर्तमान कर्मचारियों को पूछताछ के लिए बुलाया है। सोमवार को तीनों कर्मचारियों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए जाएंगे।

उत्तराखंड