पुलिस की सूझबूझ वाली प्लान हुई सफल,यात्रियों को जाम से मिली राहत,,,

पुलिस की सूझबूझ वाली प्लान हुई सफल,यात्रियों को जाम से मिली राहत,,,

पुलिस की सूझबूझ वाली प्लान हुई सफल,यात्रियों को जाम से मिली राहत,,,
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
पिरान कलियर थाना अध्यक्ष जहांगीर अली द्वारा पीपल चौक पर लगने वाले सप्ताहिक ट्रैफिक जाम से निजात के लिये जो प्लान तैयार किया गया उस की वजह से आज नॉचण्डी जुमेरात पर आने वाले जायरीनों को बड़ी राहत मिली है।क्योंकि हर जुमेरात को पीपल चौक पर गंगनहर पर क्षतिग्रस्त पुल को पार करने में फोरव्हीलर वाहनों से जाम की स्थिति से घण्टो यात्रियों के साथ साथ स्थानीय लोगो को भी परेशानी उठानी पड़ती थी,जिसको देखकर थाना अध्यक्ष जहाँगीर अली ने कल से ही पुलिस व पीआरडी के जवानों की ड्यूटी लगाकर किसी भी तरह के फोरव्हीलर आवागमन पर रोक लगा दी गयी थी,जिससे दरगाह पर आने जाने वाले लोगो को धनोरी व मेहवड पुल से रोड़ डाइवर्जन करने के आदेश दिये गये थे।जिसकी वजह से आज नॉचण्डी जुमेरात पर हजारों यात्रियों के आने के बावजूद जाम की स्थिति से निजात मिली है।पुलिस के इस कदम से स्थानीय लोगो के साथ साथ बाहर से आने वाले जायरीनों ने भी पुलिस के इस कदम की सराहना की है।जहाँगीर अली थाना अध्यक्ष का कहना है कि जर्जर हालत पुल से फोरव्हीलर गुजरने से पीपल चौक पर हर जुमेरात को लगने वाले जाम की स्थिति से निपटने के लिये यह कदम उठाया गया है,जो हर जुमेरात को डाइवर्जन किया जायेगा

उत्तराखंड