कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर नशातस्करो के खिलाफ जनपद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,,,

कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर नशातस्करो के खिलाफ जनपद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,,,

कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर नशातस्करो के खिलाफ जनपद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,,,

नशे के खिलाफ अभियान पर पुलिस अधीक्षक ने थाना कलियर व लक्सर पुलिस की पीठ थपथपाई,,,

रुड़की:
अनवर राणा।
ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में कोतवाली लक्सर को 18.42 ग्राम स्मेक के साथ शोएब पुत्र गुलशेर निवासी बसेड़ी मय इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली वहीं कलियर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना पुलिस ने 103.35 ग्राम स्मैक के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू व स्मैक बेचकर कमाए करीब साढ़े छह हजार रुपये बरामद किए है। मामले का खुलासा रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में एसपी देहात स्वपन्न किशोर सिंह ने किया।
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान” के तहत हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर जनपद भर में नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कलियर थाना अध्यक्ष जहाँगीर अली की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम में नशे के एक धंधेबाज को करीब 11 लाख की 103.35 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाज सद्दाम उर्फ गुल्लू पुत्र सलीम निवासी ग्राम कासमपुर थाना पथरी पिछले काफी समय से नशे के धंधे में लिप्त था, जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ये स्मैक राइस नामक व्यक्ति से खरीद कर लाया था। एसपी देहात स्वप्न किशोर ने थानाध्यक्ष जहाँगीर अली व उनकी टीम की पीठ थपथपाई।
“पुलिस टीम…
जहांगीर अली थानाध्यक्ष पिरान कलियर, उप निरीक्षक नवीन नेगी, हेड कांस्टेबल इलियास अली, हेड कांस्टेबल सोनू कुमार, हेड कांस्टेबल जमशेद अली, कॉन्स्टेबल राहुल नेगी, हेड कांस्टेबल रविंद्र वालियान, अरविंद कुमार व दीपक रावत शामिल रहे। इसके साथ ही एलआईयू टीम से उपनिरीक्षक रणवीर राय, हेड कांस्टेबल हनीफ, कांस्टेबल संजीव व कॉन्स्टेबल अमित चौधरी शामिल रहे।

उत्तराखंड