तीन युवक तीन तमंचे तीन कारतूस सहित मंगलौर पुलिस की गिरफ्त में आये,पुलिस खंगाल रही आपराधिक इतिहास,,,
मंगलौर:
अनवर राणा।
किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से जा रहे तीन युवकों को मंगलौर पुलिस ने धरदबोचा है, अलग-अलग तीनो युवकों के पास से तीन तमंचे व तीन कारतूस बरामद हुए है। तीनो आरोपियों को कोतवाली लाकर कड़ाई से पूछताछ की गई और संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह के आदेश पर लिंक मार्गो पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग अभियान के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर मनोज मैनवाल, उपनिरीक्षक अकरम अहमद ने मय टीम के साथ लिंक मार्ग मंगलौर पर चैकिंग अभियान चलाया। देवबंद रोड पर चेकिंग के दौरान तीन युवक पुलिस चेकिंग को देखकर भागने का प्रयास करने लगें, तभी उनका पीछा किया गया और तीनो युवकों को धरदबोच लिया। जिनके कब्जे से अवैध तीन तमंचे मय कारतूस के बरामद हुए। तीनो आरोपियों के खिलाफ कोतवाली मंगलौर में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया। मंगलौर कोतवाल मनोज मैनवाल ने बताया गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्त…..*
1. अंकित पुत्र राजपाल निवासी बंदर जुड़ा थाना देवबंद उत्तर प्रदेश
2. आशीष पुत्र रमेश निवासी नगला ऐमाद कोतवाली मंगलौर हरिद्वार
3. अंकुर पुत्र नकली निवासी बंदरगुड्डा थाना देवबंद उत्तर प्रदेश
—————————————-
*बरामद माल……*
1. 3 तमंचा , मय 3 कारतूस (अलग-अलग व्यक्तियों के कब्जे से)
————————————-
*पुलिस टीम…..*
प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल
उप निरीक्षक अकरम अहमद
हेड कांस्टेबल विकास
कॉन्स्टेबल सुशील
होमगार्ड राज राजवीर