एसएसपी के निर्देश पर जनपद पुलिस ने अपने अपने क्षेत्रों में चलाये जा रहे अवैध मेडिकल स्टोरों पर कसी नकेल,,,
कप्तान के आदेश का कड़ाई से पालन कर अवैध मेडिकल स्टोरों पर पुलिस आगे भी करेगी कार्यवाही,,,थाना अध्यक्ष कलियर जहाँगीर
पिरान कलियर:
अनवर राणा।
सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी के नेतृत्व में कलियर एसओ जहांगीर अली ने कलियर क्षेत्र में संचलित मेडिकल स्टोरों पर छापेमार अभियान चलाया। अभियान से मेडिकल संचालको में हड़कंप मच गया। इस दौरान संचालको को सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए, साथ मेडिकल स्टोरों पर गहनता से जांच की और उनके लाइसेंस भी चेक किए। सीओ पल्लवी त्यागी ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर पूरे क्षेत्र में मेडिकल स्टोर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें नशीली दवाइयों पर लगाम लगाने के साथ उनके लाइसेंस आदि भी चेक किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही मेडिकल स्टोर संचालकों को नशीली दवाइयां नही रखने की सख्त हिदायत दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही सभी स्टोरों पर अनिवार्य रूप से सीसीटीवी लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही मेडिकल संचालको के लाइसेंस चेक किए गए है। नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।वहीं पर रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पाडली गुर्जर और तेलीवाला में मेडिकल स्टोरो पर छापेमारी के दौरान कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्या पाल ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर पूरे क्षेत्र में मेडिकल स्टोर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें नशीली दवाइयों पर लगाम कसने के साथ उनके लाइसेंस आदि भी चेक किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही मेडिकल स्टोर संचालकों को सख्त हिदायत दी जा रही है कि स्टोर पर रखने वाला स्टाफ प्रशिक्षित होना चाहिए उसके बाद फार्मा डिग्री होने के साथ दवाइयों का ज्ञान होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही सभी स्टोरों पर अनिवार्य रूप से सीसीटीवी लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इंस्पेक्टर ऐश्वर्या पल ने बताया इस कार्रवाई में कुल 9 मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की गई।इसी कड़ी में बहादराबाद थाना क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के नेतृत्व में 6 टीमों का गठन कर नशे के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया।