उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड की मांग पर सीईओ पद से शासन ने हटाया आईएएस अहमद इकबाल,आईपीएस को सौंपी गयी कमान,,,
देहरादून ।
ब्यूरो।
मुख्तार मोहसिन, आई०पी०एस०, पुलिस महानिरीक्षक, निदेशक, यातायात को वर्तमान पदभार के साथ-साथ मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड का अतिरिक्त पदभार सौंपे जाने का निर्णय लिया गया है।वहीं लंबे समय से इस कुर्सी पर विराजमान आईएएस अहमद इक़बाल पद मुक्त कर दिया गया है।शासन के इस फैसले से वक्फ सम्पत्तियों पर कब्जा जमाने वाले व भृष्टाचारियो को बड़ा झटका लगा है,ओर उम्मीद जताई जा रही है कि शासन के इस फैसले से वक्फ बोर्ड के कार्यो में तेजी के साथ ही वक्फ सम्पत्तियों पर कब्जा जमाये बैठे लोगों पर भी प्रभावी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड में अनुभवी आईपीएस अधिकारी की तैनाती होने से पिरान कलियर दरगाह प्रबंधन में फैले भ्र्ष्टाचार को भी दूर किया जाना व व्यवस्थाओं को सुधारने में बड़ा कदम माना जा रहा है।शासन के इस कदम से भृष्टाचारियो में खलबली मची हुई है।