वक्फ सीईओ बदलने से भ्र्ष्टाचारी दरगाह प्रबंधन पर हो सकती है बड़ी कार्यवाही,,,

वक्फ सीईओ बदलने से भ्र्ष्टाचारी दरगाह प्रबंधन पर हो सकती है बड़ी कार्यवाही,,,

प्रबंधक/लेखाकार के कार्यो की जांचकर वक्फ बोर्ड जल्द कार्यवाही के मूड़ में,,,

वक्फ सीईओ बदलने से भ्र्ष्टाचारी दरगाह प्रबंधन पर हो सकती है बड़ी कार्यवाही,,,
रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड की कमान नये सीईओ आईपीएस मुख्तार मोहसिन के हाथ आने के बाद भृष्टाचारियो में खलबली मची दिखाई दे रही है।क्योंकि उत्तराखण्ड की सबसे ज्यादा आमदनी देने वाली दरगाह साबिर पाक पर वर्षो से एक व्यक्ति प्रबंधन की बागडोर सम्भालने के लिये आय को करोड़ों का नुकसान दे चुका है जिसके कार्यो की जांच होने पर सभी भृष्टाचारी मामले प्रकाश में आने तय माने जा रहें है।यही नही इस प्रबंधक/लेखाकार की नियुक्ति भी दान के पैसे से तनख्वाह 30,000 के लगभग तय कर बकाया वसूली के लिये की गई बताई जा रही है,लेकिन यह व्यक्ति फर्जी खादिमो की फ़ौज को बढ़ावा देता रहा जिसमे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की ने रोकने के स्वयं उपाय किये।बाकी ठेकेदारों से सांठगांठ कर दरगाह की आय को लगातार नुकसान पहुंचाता चला आ रहा है इसकी शिकायत भी उच्च लेवल के बोर्ड अधिकारी के यहां लंबित रखी जाती रही है ओर इस व्यक्ति ने ठेकों का समय पूरा होने पर अपने अधिनसधो के जरिये दरगाह को बड़ा नुकसान पहुंचाकर रुड़की वीआईपी कॉलोनी में करोड़ो की कोठी बनाने काम भी बड़ी चतुराई व ईमानदारी से किया है।अब वक्फ बोर्ड को नया सीईओ मिलने से इसके भ्र्ष्टाचार की फाइल भी खुलनी तय मानी जा रही है।754 वे उर्स में ठेकेदारों के साथ सांठगांठ कर दरगाह को नुकसान पहुंचाने का मामला भी वक्फ बोर्ड में लंबित चल रहा है उसकी जांच भी कलियर दरगाह प्रबंधन से सम्बंधित अब होनी तय मानी जा रही है।वक्फ बोर्ड चेयरमैन सादाब शम्स का कहना है कि किसी भी भृष्टाचारी को बख्शा नहीं जायेगा ।उन्होंने कहा कि काम करने वाले आईपीएस अधिकारी वक्फ बोर्ड को मिल गया है अब कलियर प्रबंधन पर भी जांचकर कार्यवाही होना तय है।

उत्तराखंड