जानिये ; हेड कॉन्स्टेबल सोनू चौधरी के किस तरह के कार्य से भिखारी ने जताई खुशी,,,

जानिये ; हेड कॉन्स्टेबल सोनू चौधरी के किस तरह के कार्य से भिखारी ने जताई खुशी,,,

 

जानिये ; हेड कॉन्स्टेबल सोनू चौधरी के किस तरह के कार्य से भिखारी ने जताई खुशी,,,

पिरान कलियर

अनवर राणा।

थाना पिरान कलियर में हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी को दरगाह क्षेत्र पिरान कलियर में एक मोबाइल पड़ा हुआ मिला। जिसको लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार व लोकल व्यक्तियो के माध्यम से जानकारी करने के पश्चात मोबाइल के वास्तविक मालिक गुड्डू को लौटा दिया है गुड्डू बचपन से अपाहिज है और दरगाह पिरान कलियर क्षेत्र में भीख मांग कर अपना गुज़र बसर करता है। सोनू चौधरी ने बताया कि एक मोबाइल सड़क पर पड़ा हुआ पाया गया गया था। मोबाइल मिलने के बाद मोबाइल के मालिक के बारे में जानकारी की गई तो उसको थाने बुलाकर मोबाइल उसके सुपुर्द किया गया। गुड्डू उपरोक्त दोनो पैरो से अपाहिज हैं। मोबाइल मिलने पर गुड्डू ने खुशी का इज़हार करते स्थानिय पुलिस आभार व्यक्त किया।

उत्तराखंड