हजरत कुतबे आलम के उर्स की शुरुआत जोरो पर,जुब्बा विवाद सुलझाने में लगा प्रशासन,,,
गंगोह।
ब्यूरो।
हज़रत कुतबे आलम के उर्स की शुरुआत हो चुकी है, जुब्बा को लेकर दो पक्षों में चल रहे विवाद के चलते प्रशासन ने अभी तक अपने पत्ते नही खोले, सभी की निगाहें प्रशासन के फैसले पर लगी हुई है ।आपको बता दे कि गंगोह शरीफ उर्स को सम्पन कराने में सज्जादा गद्दीनशीन को लेकर कलियर दरगाह साबिर पाक के सज्जादा गद्दीनशींन व गंगोह के दूसरे पक्ष के द्वारा सज्जादा नया नियुक्त करने को लेकर जुब्बा को लेकर भी विवाद चल रहा है ।गंगोह शरीफ के मोज्जिन लोगों व सिलसिले के द्वारा वहां पर नया सज्जादा नियुक्त किया जा चुका है ।जुब्बा शरीफ का माम्शाला अभी तय नही हुआ है जिसको लेकर माम्नला प्रशासन के पटल पर विचाराधीन बताया जा फ है।जिसमें फैसले का इंतजार किया जा रहा है।,