घर का रास्ता भटकने वाले दो बच्चों को मेला क्षेत्र  से बरामद कर कलियर थानाध्यक्ष की टीम ने सौंपा परिजनों को,,,

घर का रास्ता भटकने वाले दो बच्चों को मेला क्षेत्र  से बरामद कर कलियर थानाध्यक्ष की टीम ने सौंपा परिजनों को,,,

घर का रास्ता भटकने वाले दो बच्चों को मेला क्षेत्र  से बरामद कर कलियर थानाध्यक्ष की टीम ने सौंपा परिजनों को,,,

पिरान कलियर।
अनवर राणा।
कलियर थाना पुलिस ने घर से लापता हुए एक परिवार के दो बच्चों को दरगाह मेला क्षेत्र से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया है।वही परिजनों ने बच्चों को पाकर पुलिस की प्रशंसा की है।
थानाध्यक्ष जाहगीर अली ने बताया कि सलमान 8 वर्ष और आयशा 6 वर्ष पुत्र/पुत्री नूर हसन निवासीगण रामपुर डांडी निकट आयशा मस्जिद थाना गंग नहर रूड़की घर से रास्ता भटक कर कलियर आ पहुंचे थे और दोनों भाई बहन दरगाह के टिन शेड़ मे लावारिस हालत मे घुम रहें थे।उक्त बच्चों के ऊपर चेतक पुलिस की अचानक नजर पडी़ तो पुलिस उन्हें थाने लेकर आई और बच्चों से पुलिस ने उनके माता पिता के बारें मे जानकारी जुटाई।बच्चों ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर का रास्ता भटक कर यहां पर पहुंचे है।पुलिस ने जानकारी जुटाने के बाद बच्चों के परिजनों को सूचित कर थाने बुलाया और बच्चों को पुलिस ने सकुशल माता,दादी,चाची के सुपुर्द किया है।बच्चों की माता ने बताया कि उन्होंने ने बच्चों की काफी इधरउधर तलाश की थी,लेकिन उनका कोई पता नही चल पा रहा था।परिजनों ने बच्चों को पाकर कलियर पुलिस की प्रंशसा की है।पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष जहांगीर अली,हेड़ कांस्टेबल सोनू कुमार,इलियास अली,महिला कांस्टेबल सोफिया अंसारी आदि सामिल रहें।

उत्तराखंड