नाबालिग बच्चों का सत्यापन ,होटल , फड़ व ढाबों में पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान,,,

नाबालिग बच्चों का सत्यापन ,होटल , फड़ व ढाबों में पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान,,,

नाबालिग बच्चों का सत्यापन ,होटल , फड़ व ढाबों में पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान,,,

होटल ,ढाबों ,फड़ व बेतरतीब ठेली लगाने वालों के खिलाफ डेली चलाया जायेगा चेकिंग अभियान,,,जहाँगीर थाना अध्यक्ष कलियर

कलियर।
अनवर राणा।
जनपद हरिद्वार के तेजतर्रार एसएसपी अजय सिंह के निर्देशानुसार जनपद की पुलिस अपने अपने क्षेत्रों में संदिग्धों ,नशाखोरों व अपराधियो के विरुद्ध जबरदस्त अभियान चला रही है वहीं सभी थाना कोतवाली क्षेत्रो में होटल ढाबों तथा नाबालिग बच्चों का सत्यापन किया जा रहा है।उसी के मद्देनजर कलियर पुलिस ने बाजी चेकिंग अभियान चलाया ओर थाना अध्यक्ष जहाँगीर अली के नेतृत्व में अलग अलग होटल ,ढाबों का निरीक्षण किया जहां पर एक होटल के मालिक द्वारा रजिस्टर में एंट्री के साथ आईडी नही मिलने पर पुलिस एक्ट में 5000 रुपये का जुर्माना किया वहीं ठेली फड़ सड़क में लगाने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर जुर्माना किया गया।क्षेत्र में फिरते 10 नाबालिग बच्चों का सत्यापन भी किया गया।थाना अध्यक्ष जहाँगीर अली ने बताया कि कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर  होटल ,ढाबों ,फड़ व ठेली लगाने वालों के खिलाफ डेली चेकिंग अभियान चलाया जायेगा।सड़क पर अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ कार्यवाही होगी।

उत्तराखंड