दो बालिकाओं को बहलाफुसला कर दुष्कर्म के तीनो आरोपियों को पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही कर धरदबोचा ,,,
रुड़की:
अनवर राणा।
दो नाबालिग बहनों को बहलाफुसला कर दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेज दिया गया।
दरअसल रुड़की ढण्डेरा निवासी व्यक्ति ने अपनी नाबालिग लड़कियों के घर से बिना बताए चले जाने के संबंध में रुड़की कोतवाली पुलिस को सूचना दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर नाबालिग लड़कियों की तलाश में जुट गई थी। दोनो लड़कियों को पुलिस टीम ने कलियर क्षेत्र से बरामद कर लिया। महिला सब-इंस्पेक्टर करुणा रौकंली के नेतृत्व मे नियुक्त टीम ने दोनो लड़कियों से पूछताछ की तो चौकाने वाला मामला सामने आया। लड़कियों ने बताया कि तीन युवक शाहरुख, सचिन उर्फ कमल कर्णवाल व वसीम दोनों नाबालिक लड़कियों को बहला फुसलाकर घुमाने के लिए मंसूरी ले गए थे जहाँ पर रात में होटल में दोनों नाबालिक बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया और वापस पिरान कलियर लाकर छोड़ दिया गया।
मामले का खुलासा होने पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तीनो आरोपियों को धरदबोचा। जिन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
—————————————-
*गिरफ्तार अभियुक्तगण….*
1-शाहरुख पुत्र इमरान निवासी कोटा मुरादनगर कलियर
2- सचिन उर्फ कमल कर्णवाल पुत्र शिवकुमार निवासी शिवपुरी आजाद नगर कोतवाली गंगनहर
3- वसीम पुत्र गुलाब नबी निवासी रामपुर गंगनहर
————————————–
*पुलिस टीम……*
1-व0उ0नि0 प्रदीप तोमर- कोतवाली रुड़की
2-उ0नि0 देवेन्द्र सिह पाल- कोतवाली रुड़की
3-म0उ0नि0 करुणा रौकंल- कोतवाली रुड़की
4-म0कानि0 स्वीटी- कोतवाली रुड़की
5- कानि0 टीकम सिह चौहान-कोतवाली रुड़की
6-कानि0 अनिल सिह – कोतवाली रुड़की
7-म0होगा0 वन्दना- कोतवाली रुड़की